कवर्धा

कवर्धा: बोड़ला ब्लॉक शा. प्रा. शाला खरिया स्कूल में समय 10:25 लेकिन एक भी टीचर की उपस्तिथी नहीं, बच्चे मेन रोड में खेल रहे, जिससे एक बड़ी दुर्घटना की खतरा बना हुआ हैं

दिनांक 03 जनवरी 2024 दिन बुधवार, आपको बता दे की कबीरधाम जिले के बोड़ला ब्लॉक ग्राम खरिया, शासकीय प्राथमिक शाला में समय से पहले एक भी टीचर नहीं पहुंचते , स्कूली बच्चो नें बताया की , हमारे स्कूल में समय से पहले एक भी टीचर नहीं आते हैं तथा शिक्षको के समय पर नहीं आने तक बच्चे रोड पर खेलते रहते हैं, हमारे स्कूल में सुबह की प्राथना करने के बाद शिक्षक आते हैं ,, बच्चे लोग रोड पर खेलते रहते हैं, जिससे दुर्घटना होने की आसंका बनी हुईं हैं।

https://youtu.be/AwIyWpVqO2M?si=p4o7UaP_xniQKU55

आपको बता दें कि प्रधान पाठक को फोन करने पर बताया गया कि आज मैं छुट्टी पर हूं और 10:30 पर व्हाट्सएप में छुट्टी का आवेदन पत्र भेजी गया प्रधान पाठक की छुट्टी आवेदन के उपरांत भी सहायक शिक्षक भी अपने समय से अनुपस्थित रहें।..

Related Articles

Back to top button