छत्तीसगढ़

निजात अभियान के तहत सकरी ठनकी कार्यवाही मादक पदार्थ गांजा के साथ महिला सहित 03 आरोपी सकरी पुलिस के गिरफ्त में ।

भूपेंद्र साहू ब्यूरो चीफ बिलासपुर मो- 96 91 444 583
बिलासपुर/सकरी थाना
प्रकरण में आरोपियों के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा का कुल वजन 12 किलो ग्राम, बोरी सहित कुल वजन 12 किलो 100 ग्राम, कीमती 1,20,000 रूपये, मोबाईल फोन 2 नग कीमती 10000 रूपये , सफेद रंग डस्टर कार क्रमांक सी जी 10 जेड 4100 एवं कार की चाबी कीमती 10,00000 /-रूपये, नगदी रकम 2000 रूपये को किया गया जप्त।
आरोपियों को विधितव गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
आरोपियों का नाम –

  1. इदरीश मोहम्मद पिता स्व. दिलदार मोहम्मद उम्र 45 वर्ष निवासी महामाया पारा घुटकू थाना कोनी, जिला बिलासपुर छ. ग.
  2. मोनू चौधरी उर्फ विनोद चौधरी पिता सुन्दर चौधरी उम्र 25 वर्ष निवासी बगधरा मोहल्ला लालपुर थाना गौरेला जिला जी पी एम
  3. सुलक्षणा पाण्डेय पति सत्य प्रकाश पाण्डेय उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम सैदा थाना सकरी जिला बिलासपुर.

Related Articles

Back to top button