छत्तीसगढ़
निजात अभियान के तहत सकरी ठनकी कार्यवाही मादक पदार्थ गांजा के साथ महिला सहित 03 आरोपी सकरी पुलिस के गिरफ्त में ।
भूपेंद्र साहू ब्यूरो चीफ बिलासपुर मो- 96 91 444 583
बिलासपुर/सकरी थाना
प्रकरण में आरोपियों के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा का कुल वजन 12 किलो ग्राम, बोरी सहित कुल वजन 12 किलो 100 ग्राम, कीमती 1,20,000 रूपये, मोबाईल फोन 2 नग कीमती 10000 रूपये , सफेद रंग डस्टर कार क्रमांक सी जी 10 जेड 4100 एवं कार की चाबी कीमती 10,00000 /-रूपये, नगदी रकम 2000 रूपये को किया गया जप्त।
आरोपियों को विधितव गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
आरोपियों का नाम –
- इदरीश मोहम्मद पिता स्व. दिलदार मोहम्मद उम्र 45 वर्ष निवासी महामाया पारा घुटकू थाना कोनी, जिला बिलासपुर छ. ग.
- मोनू चौधरी उर्फ विनोद चौधरी पिता सुन्दर चौधरी उम्र 25 वर्ष निवासी बगधरा मोहल्ला लालपुर थाना गौरेला जिला जी पी एम
- सुलक्षणा पाण्डेय पति सत्य प्रकाश पाण्डेय उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम सैदा थाना सकरी जिला बिलासपुर.