छत्तीसगढ़

आबकारी विभाग बिलासपुर की कार्यवाहीI

भूपेंद्र साहू ब्यूरो चीफ बिलासपुर मो० 96 91 444 583
कलेक्टर बिलासपुर अवनीश कुमार शरण के निर्देश तथा सहायक आयुक्त आबकारी जिला बिलासपुर दिनकर वासनिक के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा नववर्ष को दृष्टिगत रखते हुए 31/12/23 को तखतपुर क्षेत्र में अवैध I मदिरा विक्रेताओं पर कार्यवाही की गई।
जप्त सामग्री 61.5लीटर कच्ची शराब एवं 1500 किलोग्राम महुआ लाहान
दो आरोपी गिरफ्तार मालिकराम लोनिया निवासी करहिपारा निरतु थाना कोनी से 09लीटर महुआ शराब के साथ I
जानकी पति रामस्नेही लोनिया निवासी करहिपारा थाना कोनी से 7.5 लीटर महुआ शराब. जब्त किया गया. और आब. अधि. की धारा 34(1)(क) 34(2) 59(क) के प्रकरण दर्ज कर जेल भेजा गया।

अज्ञात प्रकरण में ग्राम गनियारी थाना कोटा तालाब के किनारे 45 लीटर महुआ शराब एवं 100 डिब्बों में भरा कुल 1500 किलोग्राम महुआ लाहान कच्ची शराब उतारने सामान जब्त किया गया. अज्ञात अरोपी केविरुद्ध आब. अधि. की धारा 34(1)(क) 34(2) 59(क) के अंतर्गत मामला दर्ज किर प्रकरण विवेचनामें लिया गया.
कार्यवाही में स.जि.आब.अधि. कल्पना राठौर, मुख्य आरक्षक सुभाष तिवारी, आरक्षक प्रकाश ठाकु जयशंकरकमलेश, अनिल पाण्डे साथ रहे।

Related Articles

Back to top button