ग्राम पंचायतों में ग्राम गोठान समिति का गठन करने हेतु 30 अक्टूबर को विशेष ग्राम सभा आयोजन करने के निर्देश
ग्राम पंचायतों में ग्राम गोठान समिति का गठन करने हेतु 30 अक्टूबर को विशेष ग्राम सभा आयोजन करने के निर्देश
सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ -मुगेली 25 अक्टूबर 2019/ कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी कार्यक्रम के तहत प्रत्येक गांव के पशुओं के संवर्धन एवं संरक्षण के लिए ग्राम पंचायतों में ग्राम गोठान समिति गठन करने हेतु 30 अक्टूबर को विशेष ग्राम सभा का आयोजन करने के निर्देश दिये है। उन्होने ग्राम गोठान समिति का गठन करने हेतु जिले के सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देश दिये है। कलेक्टर द्वारा जारी निर्देश के अनुसार गोठानों के सुव्यवस्थित संचालन के लिए गौठान समिति में गौठान के संबंध में रूचि रखने वाले व्यक्तियों जिनका नाम उसी ग्राम पंचायत के मतदाता सूची में है को समायोजित करते हुए समिति का गठन किया जायें। समिति में ग्राम के सभी वर्गो एवं समूहों का प्रतिनिधित्व होना चाहिए। जो समिति के सुचारू एवं प्रभावी रूप से प्रबंधन को सफल बनायेगा। समिति में एक तिहाई अर्थात 33 प्रतिशत महिला सदस्य होना चाहिए। गौठान में ग्राम सभा द्वारा मनोनीत जिम्मेदार उसी ग्राम का नागरिक ग्राम गोठान समिति का अध्यक्ष होना चाहिए। इसी तरह समिति में कोषाध्यक्ष भी होगा। समिति में पांच सक्रिय युवा प्रतिनिधि, चरवाहा की एक प्रतिनिधि, वार्ड पंच एक, स्व सहायता समूह का एक प्रतिनिधि, कृषि सखी या पशु सखी अथवा किसान मितान का एक प्रतिनिधि और ग्राम पंचायत के सचिव सदस्य होंगे। ग्राम के सरपंच समिति के सदस्य सचिव होंगे। उन्होने समिति के संचालन के लिए समिति के नाम से एक अलग से बैंक खाता खोला जाएगा। ग्राम गोठान समिति की बैठक गोठान भूमि में ही महीने में 2 बार किया जाएगा। ग्राम गोठान समिति का कार्यकाल एक वर्ष का होगा। गौठान समिति द्वारा विभिन्न पंजियों का संधारण किया जाएगा और समिति का सामाजिक अंकेक्षण भी किया जाएगा।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100