Uncategorized

*संस्कार भारती पब्लिक स्कूल कोसमतरा के स्कूली छात्रों ने राजिम, चम्पारण, मुक्तगान,किया शैक्षणिक भ्रमण विद्यालय के 40 छात्र-छात्राओं व शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा शैक्षणिक भ्रमण कराया*….

*संस्कार भारती पब्लिक स्कूल कोसमतरा के स्कूली छात्रों ने राजिम, चम्पारण, मुक्तगान,किया शैक्षणिक भ्रमण विद्यालय के 40 छात्र-छात्राओं व शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा शैक्षणिक भ्रमण कराया*.... संस्कार भारती पब्लिक स्कूल कोसमतरा का शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम हुआ। विद्यालय के शिक्षको के निर्देशन से विद्यालय के 40 छात्र-छात्राओं व शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। विद्यालय व छात्र-छात्राओं के गरिमा को उच्च शिखर तक पहुंचाया। कार्यक्रम अधिकारी योगेंद्र कश्यप और प्रधान रुंगु साहू ने बताया कि भ्रमण कार्यक्रम के प्रस्थान से पूर्व विद्यालय के संचालक विद्यालय के संचालक विजय लक्मी कश्यप ने सभी छात्र-छात्राओं व शिक्षक शिक्षिकाओं को शैक्षिक भ्रमण के मूल तथ्यों को अनुशासन के महत्वपूर्ण बातों को प्राकृतिक स्थल और दर्शनीय स्थल के मूल आधार को आपस में चर्चा की। भ्रमण दल को विद्यालय से हरी झंडी बता कर रवाना किया गया। भ्रमण कार्यक्रम विद्यालय के प्रांगण से आरंभ होकर के राजिम छत्तीसगढ़ में महानदी के तट पर स्थित प्रसिद्ध तीर्थ छत्तीसगढ़ का “प्रयाग” प्रसिद्ध *राजीव लोचन* मंदिर के पावन धारा स्थल पहुंची जहां सभी बच्चों के साथ राजीव लोचन भगवान की मंदिर जाकर दर्शन किए। तत्पश्चात सभी छात्र छात्राओं के *चम्पारण* महानदी के पवित्र त्रिवेणी संगम के तट और ऋषि मुनियों की पवन तपोभूमि की छत्रछाया में स्थित हैं।लगभग 6 एकड़ में फैला यह चम्पारण मंदिर, बहुत ही शांत वातावरण में हमेशा रहता हैं। यहाँ स्वछता, शांति को अधिक महत्व दिया जाता हैं। महाप्रभु के इस मंदिर में आपको वाराणसी के मंदिरो के जैसा ही डिजाइन देखने मिला, को एक दर्शनीय स्थल व प्राकृतिक स्थल से चित्रित किया। इसी दौरान विद्यालय के पूरे छात्र-छात्राओं व शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा सही रूप से अपने आप में उत्साह होते हुए खुश हुए, जोकि भ्रमण के मूल योगदान विद्यालय के स्कूल के शिक्षक व शिक्षिकाओं रुंगु राम साहू, योगेंद्र कश्यप, निधि कश्यप, वर्षा कश्यप, योगेश्वरी यादव, विजय लक्मी कश्यप सहित लोग मौजूद थे। शैक्षणिक भ्रमण को लेकर छात्र-छात्राओं में उत्साह का माहौल था। छात्रों ने अनेक जानकारी प्राप्त की।

Related Articles

Back to top button