छत्तीसगढ़

बच्चे खेल के क्षेत्र में भी हांसिल कर सकते हैं बेहतर मुकाम: विरेन्द्र साहू

संकुल स्तरीय शालेय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का भव्य समापन

कवर्धा। कवर्धा विकासखंड के ग्राम रेंगाखार खुर्द व बोडला विकासखंड के ग्राम बरहट्टी में आयोजित संकुल स्तरीय शालेय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का भव्य समापन समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर अतिथि जनपद पंचायत कवर्धा उपाध्यक्ष विरेन्द्र साहू ने शिरकत की। इस अवसर पर श्री साहू द्वारा प्रतियोगिता के विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया और उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होने कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागी खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को पढ़ाई लिखाई के साथ खेलकूद में भी अपनी रूचि दिखानी चाहिए। क्योंकि खेलकूद से संपूर्ण शारीरिक व्यायाम होता है जिससे तन स्वस्थ्य रहता है और अगर हमारा तन स्वस्थ्य होगा तो निश्चित रूप से हमारा मन भी स्वस्थ्य रहेगा और तभी हम बेहतर ढंग से विद्याध्यन कर पाएंगे। उन्होने कहा कि भाजपा की सरकार खेल प्रतिभाओं को आगे बढऩे और उनकी खेल प्रतिभा को अवसर प्रदान करने के उद्देय से ही शालेए स्तरीय प्रतियोगिताओं के साथ अन्य स्तरों की प्रतियोगिताएं आयोजित कर रही है। ताकि आप इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर आगे बढ़ सकें तथा खेल के क्षेत्र में अपनी मेहनत तथा लगन से मुकाम हांसिल कर सके । कार्यक्रम में संकुल के अंतर्गत आने वाले समस्त प्रधान पाठक, ग्राम पंचायत के सरपंच पंचगण, छात्र छात्र व गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button