खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईराजनीतिक

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग द्वारा अंर्तमहाविद्यालयीन युवा उत्सव प्रतियोगिता का चौथा दिन

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग द्वारा आज 21 दिसंबर को अंर्तमहाविद्यालयीन युवा उत्सव प्रतियोगिता 2023 के चौथे दिन कृष्णा कॉलेज, ऑफ आर्ट्स एवं कॉमर्स भिलाई की मेजबानी में केपीएस स्कूल, नेहरू नगर के नटराज ऑडिटोरियम में एकल शास्त्रीय नृत्य तथा समूह लोकनृत्य/जनजाति नृत्य की प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता की एकल एवं समूह नृत्य की प्रस्तुतियों ने दर्शकों की खूब तालिया बटोरी। यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि विश्वविद्यालय की कुलपति, डॉ. अरूणा पल्टा तथा कृष्णा एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष, डॉ. एम. एम. त्रिपाठी, श्री आनंद त्रिपाठी, श्री बी. एन. पांडे तथा कृष्णा महाविद्यालय के प्राचार्य, डॉ. वाई. आर. कटरे एवं विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव, डॉ. सुमीत अग्रवाल की उपस्थिति में दीप प्रज्जवलन के साथ आरंभ हुई प्रतियोगिता में एकल नृत्य में 05 तथा समूह नृत्य में 20 से अधिक महाविद्यालय की टीमों ने हिस्सा लिया।

Related Articles

Back to top button