Uncategorized

26 लाख रुपए से संवरेगा भिलाईतीन का मुक्तिधाम

भिलाई। नए साल की शुरुआत में नए सिरे से नए निगम में नए कार्य का शुरुआत कर विकाश कार्य की प्रगति प्रदान करते हुए श्रीमती चंद्रकांता मांडले ने साल का पहला काम 26  लाख से मुक्तिधाम को सवारा जाएगा। सौन्दर्यीकरण के अलावा गार्डनिंग एवं शेड का विस्तार भी होगा ।

नगर पालिक निगमए भिलाई.चरोदा के श्रीमती चंद्रकांता मांडले द्वारा निगम क्षेत्र मे विकास की दृष्टि से वार्ड के विकास के साथ-साथ मुक्तिधाम के विकास कार्य के लिये जीर्णोद्धार का बीड़ा उठाया गया।

श्रीमती चंद्रकांता मांडले ने जानकारी दी कि विकास सभी वार्डों में तेज गति से किया जा रहा है । नगर पालिक निगम विकास के मामले में कटिबद्ध है। इस मौके पर सभापति विजय जैन, महापौर परिषद् से चंद्रप्रकाश पांडेय, किशोर साहू, तुलसी मरकाम, नंदनी जांगड़े, वार्ड पार्षद संतोष तिवारी, दिलीप पटेल, रामखिलावन वर्मा, फिरोज फारुकी, लावेश मदनकर, राजेश दांडेकर, संजू, प्रेमलता चंद्राकर, समिति के मुक्तिधाम सेवा समिति अध्यक्ष, पुखराज जैन, सदस्य प्रमोद जैन, शंकर मोटवानी, तेजू प्रसाद गुप्ता, अखिलेश सिंह, महादेव वर्मा, योगेश शर्मा, नत्थू प्रसाद शर्मा, अश्वा जैन, विमल जैन, जम्मू प्रसाद बंछोर, नूतन सोनी, काँटी लाल जैन, दीपचंद जैन, लक्मीचन्द जैन, विनोद जैन, बलराम पटवा, चुरावण वर्मा, संदीप जैन, मुक्त सोनी, मनीष जैन,  विमल जैन, मनीष जैन, आदि सम्मिलित रहे।

Related Articles

Back to top button