छत्तीसगढ़

आदिनाथ दिगंबर जैन बडा मंदिर मालवीय रोड में 108 आचार्य श्री विद्यासागर महाराज जी के मार्गदर्शन में हुआ भूमि पूजन, राजधानी के हृदय स्थल मालवीय रोड पर बनेगा भव्य मंदिर एवं तीर्थ

आदिनाथ दिगंबर जैन बडा मंदिर मालवीय रोड में 108 आचार्य श्री विद्यासागर महाराज जी के मार्गदर्शन में हुआ भूमि पूजन, राजधानी के हृदय स्थल मालवीय रोड पर बनेगा भव्य मंदिर एवं तीर्थ

श्री आदिनाथ दिगंबर जैन बड़े मंदिर मालवीय रोड के मैनेजिग ट्रस्टी नरेंद्र जैन गुरुकृपा एवं अध्यक्ष संजय जैन नायक ने बताया कि दिगंबर जैन बड़ा मंदिर राजधानी रायपुर के प्राचीन मंदिरों में से एक है इसका निर्माण 150 वर्ष पूर्व किया गया था जहा संत शिरोमणि 108 आचार्य भगवन श्री विद्यासागर महाराज का ससंघ भव्य मंगल प्रवेश भक्तिमय वातावरण में धार्मिक धुनों के साथ बाजे गाजे के साथ दिनाक 18/12/2023 सोमवार शाम 5 बजे हुआ है इस अवसर पर समस्त जैन समाज के धर्म प्रेमी बंधु उपस्थित थे विदित हो कि आचार्य श्री विद्यासागर महाराज जी का पावन वर्षायोग मंगल चातुर्मास इस वर्ष छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ स्थित चंद्रगिरी क्षेत्र में हुआ था जहा आचार्य श्री के मार्ग दर्शन एवं मंगल आशीर्वाद से भव्य चंद्रगिरी तीर्थ स्थान का निर्माण कार्य वर्तमान में बड़ी तेजी से चल रहा है डोंगरगढ़ चंद्रगिरी से सड़क मार्ग द्वारा पदयात्रा विहार कर आचार्य श्री रायपुर जिले के तिल्दा में पीले पत्थरो से नवनिर्मित भव्य मंदिर का पंचकल्याणक प्राण प्रतिष्ठा कार्य सम्पूर्ण कर कल सोमवार को राजधानी रायपुर के मालवीय रोड में स्थित दिगंबर जैन बड़े मंदिर पहुंचे जहा मंदिर जी में मूलनायक आदिनाथ भगवान के दर्शन कर रात्रि विश्राम किया आज दिनाक 19/12/2023 को सुबह 10 बजे आचार्य श्री की आहार चर्या के निकले आज की आहार दान का सौभाग्य इंद्र कुमार अनिल कुमार सतीश गिरीश जैन भाटापारा वालो को प्राप्त हुआ तत्पश्चात दोपहर 2 बजे आचार्य भगवन के मुखाग्र बिंदु से प्रवचन का वाचन किया गया साथ ही बड़े मंदिर में बनाए जाने वाले भव्य मंदिर का भूमिपूजन का कार्य अचार्यश्री के मार्गदर्शन पर ब्रह्मचारी विनय भईया बंडा के द्वारा संपन्न हुआ बड़े मंदिर में निर्माण किए जाने वाले मंदिर में जैसलमेर के पीले पत्थरो से 171 फुट ऊंचे शिखर का 3 मंजिला मंदिर त्रिकाल चौबीसी सहस्त्रकुट जिनालय का भव्य निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जायेगा राजधानी के हृदय स्थल मालवीय रोड में पीले पाषाण से निर्मित किए जाने वाले भव्य मंदिर के निर्माण से समस्त समाज में बहुत ही हर्ष का वातावरण है आज के इस भव्य धार्मिक आयोजन पर समस्त दिगंबर जैन समाज के बच्चे महिलाए युवा बुजुर्ग बड़ी संख्या में उपस्थित थे श्रीआदिनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर मालवीय रोड ट्रस्ट कमेटी एवं कार्यकारिणी एवं महिला मंडल मालवीय रोड की ओर से इस आयोजन को सफल बनाने एवं मंदिर निर्माण में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने वाले दान राशि देने वालो को धन्यवाद ज्ञापित किया गया है

सूचनादाता
संजय जैन नायक अध्यक्ष
प्रणीत जैन मीडिया प्रभारी
मो 919425209998

Related Articles

Back to top button