अनेको धमकी मिलने के बाद भी बरद्वार के युवा सरपंच भास्कर साहू ने हटाया कब्जा।
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
बिलासपुर/कोटा,,,,,
विधानसभा कोटा ग्राम पंचायत बरद्वार के नदिया मोहल्ला में बृजेश साहू जिसके माँ पापा के द्वारा किए गए कब्जा से परेशान मोहल्ला वासियों के शिकायत पर सरपंच ने कोटवार के माध्यम से लगातार उनको सूचना दिए अपने बेजा कब्जा को हटाए जाने के लिए।
सूचना को बार बार नजरंदाज किया जा रहा था जिससे परेशान मोहल्ला वासियों ने पुनः सरपंच को सूचना दिया तब सरपंच और ग्राम कोटवार उपस्थित हुए तभी बृजेश साहू को फोन करके बुलाने पर आया और आकार मोहल्ला वासियों और ग्राम पंचायत सरपंच को धमकी देने लगे तभी सरपंच ने कहा बार बार सूचना देने के बाद भी आप तानाशाह कर रहे हों और बेजा कब्जा को हटाने के बजाय आप विवाद कर रहे हों और धमकी दे रहे हों।
फिर मोहल्ला वासियों के साथ मिलकर बेजा कब्जा हटाया गया जिससे मोहल्ला वासियों को आने जाने में सुलभ हुआ।
मोहल्ला वासियों को बोलकर उसके जगह पर जाली तार घेर दिया गया।