छत्तीसगढ़

स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द अक्टूबर को 27 स.लोहारा कवर्धा में

स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द अक्टूबर को 27 स.लोहारा कवर्धा में

पंडित देवदत्त शर्मा कवर्धा सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़-गद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानन्द सरस्वती जी महाराज श्री के शिष्य प्रतिनिधि
दण्डी स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती जी के आगमन कार्यक्रम में आंशिक परिवर्तन हुआ है । शङ्कराचार्य जी के कृपापात्र शिष्य पण्डित देव दत्त दुबे ने बताया कि , स्वामी श्री 26 अक्टूबर शनिवार को प्रयागराज से रायपुर विमानतल आकर आश्रम पहुंचकर विश्राम पश्चात , चौबे कालोनी में विजय तिवारी के यहां पहुंचेंगे जहाँ पादुका पूजन होगी । रायपुर से प्रस्थान कर बेमेतरा सलधा में रात्रि विश्राम करेंगे , 27 अक्टूबर रविवार को सुबह 8 बजे सलधा से धमकी आगमन । धमकी में माँ भगवती राजराजेश्वरी मंदिर भूमिपूजन के बाद ,11: 00 बजे सहसपुर लोहारा पहुंचेंगे जहां “श्री गुरुकृपा प्रसाद” पण्डित देव दत्त दुबे के निज निवास में लक्ष्मीपूजन के दिन पादुका पूजन होगी । जिसमें समस्त राजपुरोहित परिवार शामिल होंगे , साथ में राजा खड्गराज सिंह भी पूजन करेंगे । स्वामी जी 01: 00 बजे कवर्धा पहुँचकर रामकृपेश्वर , परमानन्द उपाध्याय के निवास महावीर चौक में विश्राम करेंगे । रात्रि में चन्द्रप्रकाश उपाध्याय के निज निवास शङ्कराभवनम् शांतिदीप कालोनी में, लक्ष्मीपूजन की रात महानिशा पूजन करेंगे । 28 अक्टूबर को सुबह 11 :00 बजे कवर्धा के श्री यदुनाथ गौशाला में गौपुजन करके सीधे कवर्धा से पंडरिया होते हुए शहडोल मार्ग से कार द्वारा वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे ।

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100

 

Related Articles

Back to top button