खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईराजनीतिक
मतगणना से पहले मंदिर, दरगाह में मत्था टेक रहे है वोरा सुबह स्व. हेमचंद यादव के निवास पहुंचकर किया नमन
मतगणना से पहले मंदिर, दरगाह में मत्था टेक रहे है वोरा सुबह स्व. हेमचंद यादव के निवास पहुंचकर किया नमन
दुर्ग। आज दुर्ग शहर के पूर्व विधायक एवं छग शासन के पूर्व मंत्री स्व. हेमचंद यादव का जन्मदिन है। स्व. यादव और अरुण वोरा एक दूसरे के चिरपरचित राजनीतिक प्रतिद्वंदी रहे है। इसके बावजूद वोरा आज सुबह- सुबह स्व. हेमचंद यादव के निवास पहुंचे और पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। राजनैतिक रुप से एक दूसरे के प्रतिद्वंदी होने के बावजूद दोनों के बीच हमेशा आत्मीयता आज भी देखने को मिली। यहां से वोरा मीलपारा में शंकरधारिणी मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की। मंदिर से बाहर निकले तो वोरा की सरलता और सज्जनता का सम्मान हुआ। यहां महिलाओं ने वोरा के माथे पर तिलक लगाकर पुष्पहार पहनाकर स्वागत- अभिनंदन किया। विजयश्री का आर्शीवाद दिया। वहां से वोरा ने भिलाई-3 स्थित दरगाह में भी चुनाव में विजय के लिए प्रार्थना
की।