खुरहा चपका रोग के विरुद्ध शुरू हुआ व्यापक टीकाकरण अभियान।
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
Smart City Bilaspur…
पशुओं में होने वाली खुरहा चपका रोग के विरुद्ध डेढ़ महीने तक चलने वाला टीकाकरण अभियान 1 दिसंबर से शुरू हो गया। यह अभियान 15 जनवरी 2024 तक चलेगा। कलेक्टर अवनीश शरण ने कार्य के लिए गठित दलों व प्रचार वाहनों को जिला कार्यालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर गंतव्य के लिए रवाना किया। अभियान के अंतर्गत जिले में लगभग 5 लाख से ज्यादा पशुओं के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। ये टीका पशुओं को निःशुल्क लगाये जायेंगे। कलेक्टर ने सभी पशुपालकों से पशुओं की रक्षा के लिए टीका लगवाने की अपील की है। अभियान को समय-सीमा में पूर्ण कराने के लिए जिले में पशुधन विकास विभाग द्वारा 68 टीकाकरण दल बनाए गए हैं। शहरी व ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में पशुओं को टीके लगाए जाएंगे। इस अवसर पर पशुधन विकास विभाग के संयुक्त संचालक जीएसएस तंवर, डॉ. ए एस रघुवंशी सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।