फिर एक बार सुपेला के सन्डे मार्केट पर चला निगम का बुलडोजर
भिलाई / सुपेला क्षेत्र व्यापारिक दृष्टि से भिलाई का ह्रदय स्थल माना जाता है, बड़ी बड़ी कंपनियों के शो रूम यहाँ स्थित है, जहा दुर्ग शहर और दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी बड़ी संख्या में खरीदारी करने यहाँ पहुचते है, आपको बता दे कि यही सुपेला में सुपेला चौक से लेकर गदा चौक तक फुटपाथ पर रविवार को लगने वाला सन्डे बाज़ार बहुत ही प्रचलित बाज़ार है, जहा मध्यम एवं गरीब वर्ग के लोगो को अपनी जरुरत का सामान बहुत ही किफायती दर पर मिल जाता है, जिसके चलते गरीब वर्ग में ये बाज़ार बहुत महत्त्व रखता है, ये बाज़ार पिछले 35 वर्षों से यहाँ प्रति रविवार को संचालित होता है जहा दिन भर लोगो का हुजूम देखने को मिलता है, जिसके चलते इस रोड पर सुचारू रूप से आवागमन में बाधा भी उत्पन्न होती है |
सुपेला सन्डे मार्केट में आवागमन की समस्या को लेकर मिलने वाली शिक्कायतों पर निगम ने कई बार कड़ी कार्यवाही की जिसके बाद आवागमन में राहत भी मिली,
आज एक बार फिर निगम की टीम दल बल के साथ सन्डे बाज़ार पहुची, और ताबड़तोड़ कार्यवाही करती नजर आई, बताया जा रहा है कि निगम के द्वारा एक दिन पूर्व सन्डे बाज़ार के लिए मार्किंग कर व्यापार किये जाने का निर्देश जारी किया था, साथ ही यह भी निर्देश दिया था कि जो भी मार्किंग के बाहर आकर व्यापार करेगा, उसके खिलाफ निगम चालानी कार्यवाही के साथ साथ सामान जप्ती की भी कार्यवाही करेगा | जिसके बाद आज बड़ी संख्या में निगम की टीम बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ सन्डे मार्केट पहुची जहा व्यापारी एक दिन पूर्व दिए गए निर्देश का पालन करते नजर आये, वही पार्किंग एरिया में निगम ने चालानी कार्यवाही भी की,
पहले भी निगम के द्वारा सन्डे मार्केट पर कार्यवाही की जाती रही है, अगर संडे मार्केट की बात करें तो यहाँ के ज्यादातर व्यापारी गरीब है जो मुस्लिम समाज से आते है और वर्षों से फुटपाथ पर अपनी दुकान लगाकर अपने परिवार का गुजर बसर करते है, निगम के द्वारा की गई आज की इस कार्यवाही से उनके जीवन पर किस तरह से प्रभाव पड़ेगा ये तो वहा के व्यापारी ही समझ सकते है, लेकिन निगम के द्वारा की जा रही कार्यवाही से यह तो साफ था की हमेशा की तरह निगम प्रशासन ने एक बार फिर कमजोरो पर जोर आजमाईश की है, ऐसा हम इसलिए कहा रहे है, क्योकि जिस फुर्ती से फुटपाथ से लगे गरीब व्यापारी के तम्बू को निगम के अधिकारी कर्मचारी उजाड़कर अपनी पीठ थपथपा रहे थे, वही बगल में रिकेश सेन के कार्यालय के तम्बू को छूने में निगम के अधिकारीयों के हाथ पैर फुल गए, रिकेश सेन के भाजपा कार्यालय में रिकेश सेन के बैनर निगम के अधिकारी कर्मचारियों को मुह चिढ़ाते नजर आ रहे थे | वही शराब सुपेला शराब भट्टी का घेरा को हटाने घंटो तक हिम्मत जुटाते अधिकारी कर्मचारी नजर आये |