क्रिसमस तक सुरंग में ही फंसे रहेंगे 41 मजदूर? विदेशी एक्सपर्ट ने क्या बताया
सिलक्यारा की निर्माणाधीन सुरंग (Silkyara Tunnel) में फंसे 41 मजदूरों का इंतजार बढ़ता जा रहा है. मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए बुलाए गए विदेशी एक्सपर्ट प्रो. अर्नोल्ड डिक्स ने कहा कि संभावना है कि अगले महीने क्रिसमस तक टनल में फंसे श्रमिक बाहर आ जाएंगे. प्रो. डिक्स ने कहा कि ऑगर मशीन खराब हो गई है, इससे काम बाधित हो गया है. उन्होंने बताया ऑगर मशीन का ब्लेड टूट गया, जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन ठप पड़ गया है.क्या बोले एक्सपर्ट?
प्रो. अर्नोल्ड डिक्स ने कहा कि ऑगर मशीन को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है, इसलिए हम अपने काम करने के तरीके पर पुनर्विचार कर रहे हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि सभी 41 लोग लौटेंगे. जब डिक्स से इस संबंध में समय सीमा बताने के लिए कहा गया, तो उन्होंने कहा, ‘मैंने हमेशा वादा किया है कि वे क्रिसमस तक घर आ जाएंगे41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने का जिम्मा प्रो. अर्नोल्ड डिक्स पर है. दुनिया के चुनिंदा अंडरग्राउंड टनल और इंफ्रास्ट्रक्चर एक्सपर्ट में शुमार, डिक्स को सरकार ने बतौर एक्सपर्ट सिलक्यारा बुलाया है. अर्नोल्ड डिक्स (Arnold Dix) मूल रूप से ऑस्ट्रेलिया के नागरिक हैं और इंटरनेशनल टनलिंग एंड अंडरग्राउंड स्पेस एसोसिएशन (International Tunneling and Underground Space Association) के अध्यक्ष हैं. प्रो. अर्नोल्ड डिक्स को खासकर, टनल फायर सेफ्टी में उन्हें महारत हासिल है.बैरिस्टर भी हैं और ब्रिटिश इंस्टीट्यूट ऑफ इन्वेस्टिगेटर्स (British Institute of Investigators) के सदस्य हैं. सिलक्यारा से पहले, अर्नोल्ड डिक्स तमाम रेस्क्यू ऑपरेशन को सफलता पूर्वक अंजाम दे चुके हैं. अमेरिका से लेकर यूरोप तक, दुनिया के तमाम देश प्रो. डिक्स से बतौर एक्सपर्ट सुझाव लेते रहे हैंSpecialist Underground Works Chambers के मेंबर और जापान की टोक्यो सिटी यूनिवर्सिटी (Tokyo City University) के विजिटिंग प्रोफेसर अर्नोल्ड डिक्स को तमाम पुरस्कार भी मिल चुके हैं. साल 2011 में एलन नेलैंड ऑस्ट्रेलियन टनलिंग सोसाइटी का प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला था. पिछले साल ही अमेरिका के नेशनल फायर प्रोटेक्शन एसोसिएशन (National Fire Protection Association) ने उन्हें Committee Service Award से सम्मानित किया था.
मजदूरों को निकालने 5 एजेंसियां मैदान में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिलक्यारा सुरंग के अंदर फंसे 41 श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए हर दिन रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ले रहे हैं. केंद्र से लेकर राज्य सरकार के तमाम आला अफसर मौके पर डटे हैं. केंद्र की 5 एजेंसिया- ONGC, SJVNL, RVNL, NHIDCL, और THDCL रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद कर रही हैं