
जांजगीर चाम्पा – गौरतलब है की जांजगीर चाम्पा जिले मे वाहवाही लेने के लिए अधिकारी व जनप्रतिनिधि छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री को धोखे मे रखकर वर्चुअल विमोचन करा कर वाहवाही बटोरने मे लगे हुए है इसका ताजा उदाहरण अभी हाल ही मेजिले मे हुए वर्चुअल लोकार्पण मे देखने को मिला जहां पामगढ ब्लाक के सरपंच ने गांव के ही बीस एकड के प्लाट को अतिक्रमण मुक्त बताकर वृहद
पौधारोपण करने की बात कहकर वर्चुअल कार्यक्रम मे विमोचन करा दिया जबकी वहां जाने पर दो चार पौधे ही बीस एकड प्लाट की खानापूर्ती करते मिले कुल मिलाकर विकास के नाम पर छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री को धोखे मे रखकर जिले के जनप्रतिनिधि व अधिकारी वाहवाही बटोरने मे लगे हुए है इसी तरह अभी हाल ही मे नवागढ के कोविड केयर सेंटर का मामला भी जिले मे सुर्खियो मे था जिसमे कागजो मे ही कोविड केयर सेंटर बनाकर वाहवाही लूटी जा रही थी जबकी वास्तव मे वहां कोविड केयर सेंटर ही गायब था मामला संग्यान मे आने पर आनन फानन मे कोविड सेंटर बताकर लीपा पोती की गई बहरहाल विकास कार्यो के नाम पर वाहवाही बटोरने का नया खेल जांजगीर चाम्पा जिले मे शुरू हो चुका है