छत्तीसगढ़

बड़े मंदिर मे आज कार्तिक अष्टमी पर्व पर रजत कलशों से की वृहद शांति धारा १३ नवंबर को 24 वे तीर्थंकर भगवान महावीर निर्माण महामहोत्सव पर चढ़ाएंगे निर्वाण लाडू

बड़े मंदिर मे आज कार्तिक अष्टमी पर्व पर रजत कलशों से की वृहद शांति धारा १३ नवंबर को 24 वे तीर्थंकर भगवान महावीर निर्माण महामहोत्सव पर चढ़ाएंगे निर्वाण लाडू

श्री आदिनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर पंचायत ट्रस्ट मालवीय रोड रायपुर में आज दिनाँक – ०५/११/२०२३ कार्तिक कृष्ण अष्टमी वीर निर्वाण संवत २५४९ रविवार को अष्टमी पर्व पर २३ वे तीर्थंकर श्री पार्श्वनाथ भगवान का रजत कलश से अभिषेक किया गया ट्रस्ट कमेटी के उपाध्यक्ष श्रेयश जैन बालू ने बताया कि प्रत्येक माह पड़ने वाली अष्टमी एवं चतुर्दशी का दिन विशेष महत्वपूर्ण माना जाता है अष्टमी एवं चतुर्दशी के दिन सभी जैन मंदिरों में विशेष पूजन अनुष्ठान विधान आदि का आयोजन किया जाता है राजधानी रायपुर के बड़े दिगंबर जैन मंदिर मालवीय रोड में भी इन दिनों विशेष पूजन होती है जिसमे आज बड़े मंदिर में श्री पार्श्वनाथ भगवान का रजत कलशों से अभिषेक कलश उपरांत रिद्धि सिद्धि प्रदाता चमत्कारी वृहद शांति धारा की गई तत्पश्चात उपस्थित सभी धर्म प्रेमी बंधुओं ने की श्री की मंगलमय आरती की गई सभी से पूजन कर महाअर्घ चढ़ा कर अंत में विसर्जन पाठ कर विसर्जन किया इस अवसर आज ट्रस्ट कमेटी के ट्रस्टी संजय जैन सतना उपाध्‍यक्ष श्रेयश जैन बालू प्रवीण जैन,सुरेश मोदी,महेंद्र जैन, बंटी जैन,प्रणीत जैन,सुजीत जैन,समित जैन,अक्षत जैन,कृष जैन एवं बड़ी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित थी ट्रस्ट कमेटी द्वारा शनिवार दिनाक ११-११-२०२३ को सुबह 7 बजे शांति विधान का आयोजन किया गया है दिनाक १३-११-२०२३ को सुबह ८.३० बजे वर्तमान जिनशासन नायक 24 वे तीर्थंकर भगवान महावीर का निर्वाण महोत्सव मनाया जाएगा जिसमे सुबह 7 बजे अभिषेक शांतिधारा आरती पूजन पश्चात निर्वाण लाडू चढ़ाए जायेंगे

सूचनादाता
संजय जैन नायक अध्यक्ष
प्रणीत जैन मीडिया प्रभारी
मो 919425209998

Related Articles

Back to top button