पुलिस ने छापामार कर भिलाई में किया नकली विमल पान मसाला बनाने की अवैध
पुलिस ने छापामार कर भिलाई में किया नकली विमल पान मसाला बनाने की अवैध
भिलाई। पुलिस ने भिलाई के न्यू खुर्सीपार स्थित एक मकान में छापामार कर नकली विमल पान मसाला बनाने की अवैध फैक्ट्री का पर्दाफाश किया । पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए मशीन समेत 5 बोरी डुप्लीकेट विमल पान मसाला और 6 बोरी रैपर बरामद किया है। इसके अलावा सुपारी और जर्दा सहित पान मसाला बनाने में उपयोगी कच्चा सामग्री भी जब्त किया गया है। मौके से कानपुर निवासी सुजीत कुमार नामक शख्स को हिरासत में लिया गया है। खुर्सीपार पुलिस ने जिस मकान में डुप्लीकेट विमल पान मसाला बनाने की अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है वह तारन शर्मा का मकान है। तारन शर्मा अपने परिवार सहित मकान के प्रथम तल में रहता है। वहीं भूतल को उसने कानपुर निवासी सुजीत कुमार को किराए पर दे रखा है। पुलिस की छापामार कार्रवाई के दौरान सुजीत कुमार वहां पर मौजूद था। मामले में टीआई उमेन्द्र टंडन का कहना है कि मकान मालिक को भूतल को किराए पर दिए जाने का दस्तावेज प्रस्तुत करने कहा गया है। दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर मामले में मकान मालिक के खिलाफ कार्रवाई होगी। पुलिस को शिकायत मिली थी कि तारन शर्मा के मकान में अवैध तरीके से विमल ब्रांड का पान मसाला बनाया जा रहा है। छापेमारी में पुलिस को मशीन समेत करीब 6 बोरी पान मसाला और 5 बोरी विमल पान मसाला का रैपर मिला है। उल्लेखनीय है कि भिलाई-दुर्ग में विमल पान मसाला की मांग काफी ज्यादा है। माना जा रहा है इसी के चलते यहां पर डुप्लीकेट विमल पान मसाला बनाकर बाजार में खपाया जा रहा था। बरामद पान मसाला और मशीन की कीमत 4 लाख रुपए आंकी गई है। सीएसपी छावनी आशीष बंछोर के मुताबिक ने बताया कि विमल ब्रांड पान मसाला और उसके जर्दे का अवैध रुप से निर्माण और पैकेजिंग की जा रही थी। शिकायत और पाइंट मिलने पर गुरुवार की रात करीब 11 बजे पुलिस पेट्रोलिंग टीम के साथ पुलिस टीम ने न्यू खुर्सीपार निवासी तारन शर्मा के घर पर रेड की। भीतर घर के अंदर का माजरा देख टीम भौंचक्की रह गई। यहां से पुलिस को गुटखा बनाने वाली मशीन, 6 बोरी पान मसाला और 5 बोरी रैपर बरामद हुआ है। इसके आलावा सुपारी और जर्दा सहित अन्य कच्चा माल जब्त किया गया है।