कवर्धाछत्तीसगढ़

भव्य ऐतिहासिक हजारों की संख्या में मोटर साईकिल की रैली लेकर निकले युवा नेता आनंद सिंह कांग्रेस प्रत्याशी नीलकंठ चंद्रवंशी के पक्ष में मांगे वोट ..

भव्य ऐतिहासिक हजारों की संख्या में मोटर साईकिल की रैली लेकर निकले युवा नेता आनंद सिंह कांग्रेस प्रत्याशी नीलकंठ चंद्रवंशी के पक्ष में मांगे वोट ..

कवर्धा। चुनाव की सरगर्मी का पारा अपने चरम सीमा में है अब सभी पार्टी अपने प्रत्याशी के पक्ष में माहौल तैयार करने में जुट गए है इसी कड़ी में युवा नेतृत्व कर्ता आनंद सिंह ने निकाली भव्य बाइक रैली
युवा नेता आनंद सिंह ने हजारों की संख्या में युवाओं को लेकर डी जे के साथ मोटर साईकिल की भव्य रैली निकाली यह रैली पूरे पंडरिया नगर भ्रमण कर पांडातराई पहुंची वहां बाइक रैली की भव्य स्वागत हुआ उसके बाद रैली डोंगरिया में जाकर खत्म किए
पूरी रैली में कांग्रेस पार्टी , कांग्रेस प्रत्याशी नीलकंठ चंद्रवंशी की जिंदाबाद के नारे लगे डोंगरिया में भी रैली को भव्य स्वागत हुआ और वहा युवा नेता आनंद सिंह ने जनता की मांग पर रात 10 बजे डोर टू डोर गांव में घूम कर नीलकंठ चंद्रवशी के पक्ष वोट मांगे
यह रैली अपने आप में एतिहासिक रैली रहा है आज तक किसी इतनी की संख्या में बाइक रैली नही निकली थी जिसे आज युवा जोश ,युवा नेतृत्व कर्ता आनंद सिंह ने कर दिखाया

Related Articles

Back to top button