छत्तीसगढ़

अमीरी-गरीबी की खाई हमारे देश में अमीरी-गरीबी की खाई बहुत गहरी है।

बलौदा बाजार छत्तीसगढ़ अमीरी-गरीबी की खाई हमारे देश में अमीरी-गरीबी की खाई बहुत गहरी है। जिसे पाट पाना मुश्किल है क्योंकि एक ओर एक व्यक्ति अपनी आवश्यकताओं और ऐशो-आराम के लिए *प्रतिदिन 1लाख रु और उससे अधिक भी खर्च कर देता है। वहीं दूसरी ओर हमारे ही देश के मेहनतकश लोग अपनी मूलभूत जरूरतों की पूर्ति करने के लिए भी रोजाना 300 रु तक कमा नहीं पाते।* हमारे देश में इस प्रकार की स्थिति उत्पन्न होने का कारण *विभिन्न सरकारों की गलत नीतियां और उनकी नियत है।* इस गलत नीति और नियत के कारण ही हमारे देश के *भोले-भाले आम गरीब जनता जिनकी जनसंख्या देश में 95% है ये 5% राशि का उपयोग करते हैं और 5% व्यक्ति 95% राशि का उपभोग करते हैं।* यह हमारे देश-प्रदेश की अर्थव्यवस्था के लिए गहन चिंताजनक समस्या है। यह समस्या हमारे देश-प्रदेश में तब तक बनी रहेगी जब तक *अखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी की सरकार नहीं आएगी।* इस बार छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में अखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी की सरकार बनेगी। इसके साथ ही केंद्र में भी अखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी की सरकार बनना तय है। अखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी का फार्मूला *5 वर्षों के शासनकाल में 25 वर्षों की बेरोजगारी दूर होगी।* इस फार्मूले से अमीरी-गरीबी की *खाई जितनी भी गहरी हो बहुत हद तक पाट दी जाएगी।* दिनेश्वर कुमार साहू मीडिया प्रभारी बिलाईगढ़ ने अखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी की सरकार बनने पर कैसे अमीरी- गरीबी की खाई दूर होगी, इस संबंध में मीडिया को जानकारी दिया। देश-प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए दिनेश्वर कुमार साहू ने बताया कि अखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी की सरकार बनने पर देश की आर्थिक व्यवस्था सुदृढ़ होगी। हर हाथों में रोजगार होगा, तो *गरीबी नामक बीमारी* भी दूर होगी और हर घर/हर परिवार खुशहाल होगा। *इस दुनिया की सबसे बड़ी बीमारी होती है गरीबी*। परंतु अखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी की सरकार बनने पर इस दुनिया की सबसे बड़ी बीमारी *गरीबी खत्म हो जाएगी*। सबको आगे बढ़ने का समान अवसर प्राप्त होगा। इसलिए छत्तीसगढ़ के साथ-साथ केंद्र में भी अखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी की सरकार बनाएं और देश प्रदेश की सभी समस्याओं का निदान पाएं। दिनेश्वर कुमार साहू मीडिया प्रभारी बिलाईगढ़ अखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी

Related Articles

Back to top button