छत्तीसगढ़

25 अक्टूबर से स्कूलों में दिवाली की छुट्टियां, 31 को

25 अक्टूबर से स्कूलों में दिवाली की छुट्टियां, 31 को खुलेंगे, दो और तीन नवंबर को फिर छुट्टी रहेगी

सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ रायगढ़ – ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) और सीजी बोर्ड से संबद्धता प्राप्त स्कूलों में अगले सप्ताह यानी 25 अक्टूबर से दिवाली की छुट्टियां शुरू हो रही हैं। 6 दिन छुट्टियां बिताने के बाद बच्चे 31 अक्टूबर को स्कूल जाएंगे। इसके बाद एक दिन और यानी 1 नवंबर स्कूल खुलेंगे फिर दो दिन की छुट्टी रहेगी। क्योंकि 2 नवंबर को छठ पूजा है और 3 नवंबर को रविवार की छुट्टी रहेगी। 4 नवंबर से स्कूल पूरी तरह खुलेंगे और बच्चों की पढ़ाई शुरू होगी।
सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रिंसिपल शुभेंदु मंडल ने बताया कि सीबीएसई स्कूलों में छात्र-छात्राओं को विषय संबंधी कोई समस्या नहीं हो, इसे देखते हुए शहर के स्कूलों की ओर से अच्छी पहल की गई है। इस बार विद्यालयों ने बोर्ड एक्जाम में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए दो पहल की हैं। पहली विषय संबंधी परेशानी का समाधान करने के लिए एक्सपर्ट पैनल बनाया गया है। इस पैनल में शामिल शिक्षक, विद्यार्थियों की विषय संबंधी परेशानी का समाधान करेंगे। इस पैनल में साइंस, मैथ और कॉमर्स के एक्सपर्ट टीचर का पैनल बनाया गया है। साथ ही स्कूलों की ओर से यू-ट्यूब पर मौजूद एक्सपर्ट के चैनल की जानकारी दे रहे हैं। जिससे विषय संबंधी परेशानी का समाधान हो सके।

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button