खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईराजनीतिक

झारखण्ड की जानता को लूट रही है झामुमो और कांग्रेस..विधायक ललित चंद्राकर

झारखण्ड की जानता को लूट रही है झामुमो और कांग्रेस..विधायक ललित चंद्राकर

इस अवसर पर चुनावी सभा को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ दुर्ग ग्रामीण विधायक श्री ललित चंद्राकर ने आरोप लगाया कि झारखंड मुक्ति मोर्चा नीत गठबंधन सरकार राज्य की जानता को लूट रही है साथ ही उन्होने झारखंड के मतदाताओ से लोकसभा चुनाव में झामुमो -कांग्रेस गठबंधन सरकार को मुंह तोड़ जवाब देने की अपील की …
और दुमका लोकसभा क्षेत्र प्रत्याशि श्रीमति सीता सोरेन जी को प्रचंड मतों जीतकर दिल्ली भेजना है

विधायक नेआगे रैली को संबोधित करते हुए आरोप लगाया की झामुमो -कांग्रेस गठबंधन सरकार के भीतर भ्रष्ठाचार ही झारखंड के विकास में ठहराव का सबसे बड़ा कारण है उन्हों ने कहा झामुमो -कांग्रेस गठबंधन सरकार भ्रष्ठाचार में लिप्त हैं राज्य की जानता को लूट रही हैं भले ही झारखंड और छत्तीसगढ़ खनिज संपन्न राज्य हो लेकिन छत्तीसगढ़ राज्य ने ज्यादा प्रगति की है जबकि झारखण्ड अभी भ्रष्ठाचार और लूट के कारण पिछड़ा हुआ है उन्होने कहा की गलत नीतियो व भ्रष्टाचार के करना ही देश में कांग्रेस का नामोनिशान मिट रहा है।

आगे विधायक ललित चंद्राकर ने कहा..
भाजपा प्रत्याशी श्रीमति सीता सोरेन के पक्ष में प्रचार करते हुए विधायक ललित चंद्राकर ने कहा इस चुनाव में झामुमो – कांग्रेस को हराने की जरूरत है झामुमो -कांग्रेस को मुंह तोड़ज़वाब देने की जरूरत है मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं आवास, रसोई गैस, कनेक्शन, शचालय और बैंकिंग जैसे पहल गरीबों को मिलने वाले लाभ के लिए माननीय प्रधान मंत्री मोदी जी सराहना की ..
और दुमका लोकसभा प्रत्याशी श्रीमति सीता सोरेन को भारी मतों से विजई बनाने की अपील किया

..इस अवसर पर प्रमुख रूप से
असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्वा सरमा, चायबसा के सांसद श्रीमती गीताकोड़ा जी क्षेत्रीय विधायक श्री रणधीर कुमार सिंह जी लोकसाभ प्रभारी श्री राजपरिवार जी सारठ विधानसभा क्षेत्र प्रभारी श्री विपिन देव जी संयोजक रविन्द्र नाथ तिवारी जी जिला मंत्री रूपा केशरी जी महेन्द्र कुमार चोपड़ा जी मोनू चौधरी जी राहुल देवांगन व बड़ी संख्या में दूर दूर से आए देव तुल्य जानता जनार्दन देव उपस्थित रहे हैं

Related Articles

Back to top button