अरूण साव सांसद लोकसभा : बिलासपुर का अभिमान है, छत्तीसगढ़ का ऐलान है छत्तीसगढ़ में परिवर्तन तय हो गया है, कांग्रेस सरकार के अत्याचारों संयुक्त राष्ट्र जनता कह रही है अउ नही साहिबो बदल कर रहबो।
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
स्मार्ट सिटी बिलासपुर…
छत्तीसगढ़ में परिवर्तन यात्रा में बहुत कमाल किया है
छत्तीसगढ़ अखंड भ्रष्टाचार डूबा है। छत्तीसगढ़ में भ्रष्ट कांग्रेस को हटाने के लिए आप लोग पूरी तरह तैयार रहे
भाजपा ने छत्तीसगढ़ के लोगों के समर्थ को जाना
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने छत्तीसगढ़ के आकांक्षाओं का छत्तीसगढ़ बनाया है।
छत्तीसगढ़ के विकास के लिए भाजपा केंद्र में हो या राज्य में पूरी तरह समर्पित रही है। आज मैं गारंटी देने के लिए आया हूं कि आपका हर सपने को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोई कसर बाकी नहीं छोड़े। कोरोना काल में देश लोगों को भूख से बचने के लिए गरीब कल्याण योजना शुरू की, यह योजना आज भी जारी है लेकिन छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने गरीब के पेट में जाने वाला अन्न घोटाले का माध्यम बन गया। छत्तीसगढ़ का लाभ लेने वालों को कांग्रेस सरकार से पूछना है बताओ हमारे हक का राशन कहां है?
घोटालेबाजों को दोबारा मौका मिला तो छत्तीसगढ़ में इनका कोई रोक नहीं पाएगा, छत्तीसगढ़ में अनेकों छोटे बच्चे कुपोषण से खत्म हो गए यह अत्यंत पीड़ा दायक है किसी सरकार के लिए यह सबसे बढ़ी असफलता है। इसे छुपा कर रखा गया है। कांग्रेस सरकार को अपने बच्चों से प्यार है आपके बच्चों से नहीं!!
केंद्र की भाजपा सरकार का प्रयास है खनिज संपदा का एक हिस्सा छत्तीसगढ़ के विकास में लगे इसके लिए भाजपा सरकार ने डीएमएफ बनाया।
डॉ रमन सिंह ने नियम तय करते समय जिलों को मिलने वाले लाभ के बारे में बात की थी, कांग्रेस की सरकार ने इन पैसों में भी घोटाला कर मारा। कांग्रेस की सरकार में शराब में घोटाला करके क्या कुछ नहीं कमाया। यह लोग तो ऐसे हैं कि गोबर को भी नहीं छोड़ा। साथियों कांग्रेस ने गौ माता के नाम पर घोटाला किया। युवाओं को धोखा देने का काम यहां किया जा रहा है।