भारतीय जनता युवा मोर्चा पंडरिया के अध्यक्ष नरोत्तम साहू लगातार युवाओं को जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं,

इसी कड़ी में तिलाईभाट, महली के कार्यकर्ता को जोड़ने का प्रयास लगातार जारी रखा जिसमें युवा मोर्चा के नरोत्तम साहू अध्यक्ष ने संबोधित किया कि युवाओं को भारत के प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी से आप आकर्षित होकर जुड़ रहे हैं इसलिए आप सभी से आग्रह है कि भारतीय जनता पार्टी में काम करे और श्री नरेंद्र मोदी जी को मजबूत करे और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी का सरकार लाएं , भूपेश सरकार कांग्रेस सरकार लगातार भ्रष्टाचार में लिप्त है इसलिए छत्तीसगढ़ में परिवर्तन जरूरी है नरोत्तम ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी को इसलिए वोट करें की गन्ना किसानों के रिकवरी/प्रोत्साहन राशि सहित समस्त भुगतान में विलम्ब के खिलाफ़ ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ़ ,समस्त गरीब हितग्राहियों को प्रधान मंत्री आवास(ग्रामीण) स्वीकृत नहीं करने के खिलाफ़ जिला में बढ़ते अपराध,जुवा, सट्टा, नशाखोरी,चोरी डकैती के खिलाफ़,पीएससी एवं व्यापम के माध्यम से हुए भर्ती परीक्षाओं में भारी भ्रष्टाचार के खिलाफ,शराबबंदी नहीं किया गया बल्कि गांव-गांव, गली-गली में अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ, सभी से आग्रह है कि युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में भारतीय जनता पार्टी को वोट करें ,लगातार सैकड़ो की संख्या में उपस्थिति देखी जा रही है और युवा भारतीय जनता पार्टी से लोग जुड़ रहे हैं उपस्थित कार्यकर्ताओं में प्रमुख रूप से राजा कश्यप , जितेंद्र चंद्राकर, कृष्णा शर्मा,करण साहू दीपक चंद्राकर दुर्गेश चंद्राकर , टमेश साहू विकी मेहरा कोमल चंद्राकर राजेश चंद्राकर शेर निर्मलकर के हर निषाद आयुष कुलमित्र अभिषेक साहू अमर चंद्राकर सुमित चंद्राकर प्रवीण पत्र मोहन बर्मन मनीष भास्कर राहुल साहू सज्जन चंद्राकर राजेश चंद्राकर राकेश चंद्राकर उपस्थित थे