छत्तीसगढ़
आनंदा,चंद्राकर ने सीजीपीए एसी में राज्य अधीनस्थ लेखा अधिकारी के पद पर चयन होकर कुंडा खमरिया सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/09/IMG-20230908-WA0080-780x470.jpg)
कुंडा,,एक छोटे से गांव खमरिया तहसील पंडारिया जिला कवर्धा के वरिष्ट समाज सेवा करने वाले किसान श्री दिनेश चंद्राकर जी की सुपुत्री अन्नदा चंद्राकर (संध्या) ने सीजीपीएससी में राज्य अधीनस्थ लेखा अधिकारी के पद पर चयन होकर अपने घर का नाम रौशन किया एवं खमरिया कुंडा क्षेत्र एवं अपने माता-पिता समाज का भी नाम रौशन की और अथक प्रयास के बाद आखिरकार सफलता रंग लाई जिसमे विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष नंदलाल चंद्राकर चंद्राकर युवा कल्याण समिति कबीरधाम कुंडा के संरक्षक यशवंत चंद्राकर जिलाध्यक्ष रोशन चंद्राकर सचिव दीपक चंद्राकर मिडिया प्रभारी पिंटू चंद्राकर सक्रिय सदस्य महावीर चंद्राकर एवम वरिष्ट समाज सेवक सतरुहन चंद्राकर एवम समाज के लोगो ने क्षेत्र के लोगो ने क्रमशः बधाई एवम शुभकामनाए देने पहुंचे खमरिया एवं क्षेत्र में काफी खुशी की लहर है