Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home4/sabkadxv/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4715
कवर्धाछत्तीसगढ़राजनीतिक

आनंद सिंह की दावेदारी की स्थिति मज़बूत सर्वे में स्थानीय क्षेत्रीय मज़बूत,जीताऊ प्रत्याशियों के रूप में आनंद सिंह का नाम आगे

आनंद सिंह की दावेदारी की स्थिति मज़बूत सर्वे में स्थानीय क्षेत्रीय मज़बूत,जीताऊ प्रत्याशियों के रूप में आनंद सिंह का नाम आगे


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home4/sabkadxv/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4715

Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home4/sabkadxv/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4715

कवर्धा,पंडरिया। प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र प्रदेश के राजनीतिक दलों के बीच प्रत्याशी चयन की सरगर्मी तेज हैं जहां भाजपा द्वारा अपनी पहली सूची जारी कर राजनीतिक तापमान को बढ़ा दिया है वही जानकारी मुताबिक़ आगामी 9 तारीक तक कांग्रेस भी अपनी पहली सूची जारी करने वाली हैं।दोनों ही पार्टी में हर एक विधानसभा से अनेकों दावेदार दिख रहे है जहां हर जगह पे अलग अलग अटकलो के साथ लोग अपनी – इसकी – उसकी दावेदारी चर्चाएँ सहित विभिन्न सर्वे की बात सामने आ रही है
इसी कड़ी में पंडरिया विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी के ओर से क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं और आमजनों से मिल रही राय और महत्वपूर्ण मांग पर हुवे सर्वे की कुछ जानकारी मुताबिक़ पंडरिया सीट से स्थानीय विधायक प्रत्याशी सहित सक्रिय व्यक्तित्व जो स्थानीय समस्याये,संगठन नेतृत्व,संचालन,क्षेत्रीय सामाजिक परिचय,भूगोलिक चीजो से परिचित हो पार्टी निष्ठावान क्षेत्र के आम मतदाताओं का जाना पहचाना चेहरा हो इन तथ्यों के साथ पंडरिया विधानसभा की जनता इस बात को लेकर विभिन्न चिह्नांकित व्यक्तियों के नमों में पंडरिया निवासी आनंद सिंह को अपनी पहली पसंद मान रही है

यें बात भी सही हैं कि पंडरिया विधानसभा से इन सभी कसौटियों में सबसे खरे उतरने वाले कांग्रेस के अन्य सभी उम्मीदवारों में युवा नेतृत्व आनंद सिंह का नाम मुख्य रूप से लिया जा रहा है चुकी आनंद सिंह पंडरिया क्षेत्र में आम जानता के बीच निरंतर सक्रिय रहने वाले युवा है ! आनंद सिंह की संगठन कार्यशैली चुनाव संचालन की सुज-बुझ सबसे अलग हैं लगातार इसका उदाहरण सबने देखा है पंडरिया विधानसभा के लगभग हर गांवो में इनके टीम में जुड़े युवा सक्रिय रूप से जनहित में कार्य करते हैं रहते है चर्चा ही नहीं यह सत्य भी हैं की आनंद सिंह के पास हजारो युवाओं कि फौज है !
आनंद सिंह पंडरिया क्षेत्र में क्षेत्रीय किसानों,मजदूरो,महिलाओं और बुजुर्गों के बीच औरो से ज़्यादा पहचान व दख़ल रखते है लोग इन्हें पंडरिया क्षेत्र से प्रतिनिधित्व करते देखना चाहते है निश्चित ही कांग्रेस के लिए आनंद सिंह एक जीताऊ प्रत्याशी साबित हों सकते है ।


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home4/sabkadxv/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4715

Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home4/sabkadxv/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4715

Related Articles

Back to top button