तेज रफ्तार ट्रेलर ने सड़क पार करते दो लोगों की मारी टक्कर
तेज रफ्तार ट्रेलर ने सड़क पार करते दो लोगों की मारी टक्कर
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home4/sabkadxv/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4715
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home4/sabkadxv/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4715
तेज रफ्तार ट्रेलर ने सड़क पार करते दो लोगों की मारी टक्कर, एक की मौत एक घायल
भिलाई। नगर के पावर हाउस चौक के समीप दुर्ग धर्मकाटंा के पास सडक पार
करते हुए दो लोगों को अपनी चपेट में ले लिया जिससे जहां पुरूष की मौत हो
गई वहीं महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसका उपचार जिला अस्पताल दुर्ग
में चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगा सागर यादव 38 साल जोन तीन खुर्सीपार में
शर्मा आश्रम के पास रहता था। वह रात में गार्ड की ड्यूटी और दिन में
कबाड़ बीनने का काम करता था। रविवार दोपहर एक बजे के करीब पावर हाउस चौक
दुर्गा धर्म कांटा के पास सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान ट्रेलर ने दो
लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर से महिला दूर जा गिरी, जबकि गंगा
सागर ट्रेलर के नीचे आ गया। आसपास मौजूद लोगों ने खुर्सीपार पुलिस को
सूचना दी। थाना प्रभारी उमेंद कुमार टंडन मौके पर पहुंचे और दोनों को लाल
बहादुर शास्त्री अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने गंगा सागर को मृत
घोषित कर दिया। उसका शव मॉर्चुरी में रखवाया गया है। वहीं घायल महिला की
हालत गंभीर होने से उसे दुर्ग जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने
ट्रेलर चालक कोमल वर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया है।
चार बच्चों के सिर उसे उठा पिता का साया
गंगा सागर के दो लड़के मुकेश, राकेश और दो लड़कियां मनीषा और उर्मिला
हैं। पत्नी सोनी देवी हाउस वाइफ है। गंगा सागर की मौत के बाद से चारों
बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है। परिजन सूचना मिलते ही लाल
बहादुर शास्त्री अस्पताल की मॉर्चुरी पहुंचे। वहां उनका रो-रोकर बुरा हाल
है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home4/sabkadxv/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4715