छत्तीसगढ़

नि:शुल्क हृदय रोग चिकित्सालय में समग्र ब्राह्मण परिषद् द्वारा फल वितरण एवं वृक्षारोपण.

नि:शुल्क हृदय रोग चिकित्सालय में समग्र ब्राह्मण परिषद् द्वारा फल वितरण एवं वृक्षारोपण.

रायपुर :- ब्राह्मण सामाजिक संस्था समग्र ब्राह्मण परिषद् द्वारा 26 अगस्त शनिवार को नया रायपुर स्थित नि:शुल्क हृदय रोग चिकित्सा के लिये विख्यात श्री सत्य साईं संजीवनी हास्पिटल में फल वितरण एवं वृक्षारोपण किया गया.
विदित हो कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नया रायपुर में स्थित श्री सत्य साईं संजीवनी चिकित्सालय में 1 वर्ष के शिशु से लेकर 18 वर्ष के युवाओं की हृदय रोग से संबंधित रोगों की पूर्णतया नि:शुल्क चिकित्सा एवं सर्जरी की जाती है. यह हास्पिटल पिछले बारह वर्षों से संचालित है, अब तक इस हास्पिटल से छत्तीसगढ़ राज्य एवं देश के अनेक राज्यों के हृदय रोग के सैकड़ों मरीजों को स्वास्थ्य लाभ मिल चुका है.
संगठन के प्रदेशाध्यक्ष डा.भावेश शुक्ला “पराशर” ने जानकारी देते हुये बताया कि मातृशक्ति परिषद् की प्रदेश महासचिव श्रीमती पद्मा दीवान एवं अस्पताल प्रबंधन स्टाफ फरजाना के सौजन्य से समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ ने हास्पिटल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे बच्चों एवं उनके परिजनों के हाल चाल की जानकारी एवं चिकित्सालय सुविधा की जानकारी प्राप्त की एवं सभी मरीजों को फल, बिस्किट, चॉकलेट आदि का वितरण किया. हास्पिटल में संगठन सहयोगियों द्वारा अस्पताल से डिस्चार्ज होने वाले मरीजों को “गिफ्ट आफ लाइफ” प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया.
इस अवसर पर संगठन सहयोगियों ने शार्ट फिल्म के माध्यम से श्री सत्य साईं संजीवनी हास्पिटल की देश के अन्य राज्यों में स्थित शाखाओं की कार्यप्रणाली एवं सेवाओं को देखा. इसके बाद हास्पिटल परिसर स्थित बगीचे में “सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय” की कामना करते हुये आम, नीम, कटहल, पपीता, कचनार आदि पौधों का वृक्षारोपण किया.
इस कार्य में समग्र ब्राह्मण मातृशक्ति परिषद् छत्तीसगढ़ की प्रदेश प्रमुख श्रीमती प्रमिला तिवारी, प्रदेश प्रवक्ता डा.श्रीमती आरती उपाध्याय, श्रीमती कालिंदी उपाध्याय, श्रीमती वीणा शर्मा, श्रीमती सुनीता शर्मा, श्रीमती खुशबू शर्मा, श्रीमती वैजयन्ती तिवारी, श्रीमती पूनम पांडेय, श्रीमती विजयलक्ष्मी तिवारी, संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष पं.विवेक दुबे, रायपुर जिलाध्यक्ष पं.दीपक शुक्ला, उपाध्यक्ष पं.अनुराग त्रिपाठी, पं.गौरव मिश्रा की सहभागिता रही.

Related Articles

Back to top button