छत्तीसगढ़
महाविद्यालय में NSUI ने मास्क वितरण किया गया NSUI distributed masks in the college

*महाविद्यालय में NSUI ने मास्क वितरण किया गया*
पिथौरा- कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए चंद्रपाल डड़सेना महाविद्यालय में NSUI ने मास्क वितरण किया गया । बसना विधायक राजा देवेन्द बहादुर सिंह के निर्देशानुसार व जनपद पंचायत पिथौरा के उपाध्यक्ष
मुकेश यादव के मार्गदर्शन में NSUI के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष गीतेश चौधरी के नेतृत्व में मास्क वितरण किया गया जिसमे मुख्य रूप से युवा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष कौशल रौहिल्ला, उपाध्यक्ष अनुज अग्रवाल, आयुष शर्मा, सुमित शर्मा,विनय शर्मा,राज तिवारी,राज दीवान,दीपक श्रीवास,कमले यादव, मयंक अग्रवाल, रोहित बारीक ,वासु पटेल,दुर्गेश चौधरी, निखिल केवट,श्यामा यादव,आदि उपस्थित थे ।