छत्तीसगढ़
जिले में ऐसे भी पुलिस अधिकारी हैं
सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ कबीरधाम – जिले के नगर पंचयात थाना के अंतर्गत आने चौकी ग्राम दसरंगपुर जो कि नेशनल हाइवे पर स्थित हैं,वहां के A.S.I मानसिंग से अचानक ही थाने में मुलाकात हुई।बातो ही बातों में मैंने
उनसे पूछा कि इसप्रकार की CCTV कैमरे से क्या पूरे ज़िले का चौकी लैश हैं।तो उन्होंने बताया कि ये CCTV कैमरा को मैने माननीय SP कबीरधाम की अनुमति पर लोगो की सुरक्षा हेतु स्वंय के राशि से इसे लगवाया हु।क्योंकि हमारा थाना बिलकुल ठीक हाइवे रोड से लगा हुआ है,कोई भी आपराधि घटना करके यदि भागता है उसको पकड़ा जा सके।
पुलिस विभाग में भी ऐसे सोच वाले अधिकारी भी ये जान कर खुशी हुई।
सभी को प्रेरणा लेना चाहिए
अभिताब नामदेव
एडिटर एंड चीफ-सबका संदेश
जिलाध्यक्ष
श्रमजीवी पत्रकार संघ-कबीरधाम
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9993199117/9425569117