छत्तीसगढ़

भाजपा महिला मोर्चा कुंडा मंडलकेज्योति एवं कुँवरिया चन्द्राकर को मिला प्रभारी एवं सहप्रभारी का जिम्मेदारी ,

भाजपा महिला मोर्चा कुंडा मंडलकेज्योति एवं कुँवरिया चन्द्राकर को मिला प्रभारी एवं सहप्रभारी का जिम्मेदारी ,

कुंडा,, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के अनुशंसा पर जिलाध्यक्ष के निर्देश पर महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कबीरधाम के सहमति पर पूर्वजनपद पंचायत अध्यक्ष कवर्धाज्योति चंद्राकरएवं महिला मोर्चा मंडल उपाध्यक्षकुँवरिया चन्द्राकर को भाजपा मंडल कुण्डा के प्रभारी सहप्रभारी बनाया गया है राजनीतिक समीकरण और पार्टी के कार्य को जिस तरह से दोनों महिला नेत्री बखूबी से निभाते है उसे देखते हुए भाजपा संगठन में दोनों नेत्री को बड़ी जिम्मेदारी मिली है कुण्डा क्षेत्र में चन्द्राकर समाज का बड़ा जनसख्या है और सामाजिक राजनीतिक दबदबा भी है ऐसे में समाज के महिलाओं ने दोनों नेत्रियों को फोन के माध्यम से बधाई एवं शुभकामनाएं दिए समाज मे एवं महिला मोर्चा में खुशी की लहर है बधाई देने वाले में श्री मति समुंद बाई कुर्रे जनपद अध्यक्ष पंडरिया ,चरनजीत कौर खनूजा ,नूतन चन्द्राकर महिला मोर्चा सदस्य दसमत निर्मलकर पुष्पा चन्द्राकर ,चमेली चन्द्राकर ,रूखमणी चन्द्राकर ,सविता साहू कुमारी धुर्वे ,अनुसुइया चन्द्राकर ,उषा गुप्ता , देवकी यादव , मनटोरा यादव , महिला मोर्चा के सदस्यों ने बधाई प्रेषित किए हैं

Related Articles

Back to top button