जनदर्शन में ADM ने सुनी लोगों की समस्याएं।
जनदर्शन में ADM ने सुनी लोगों की समस्याएं।
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
बिलासपुर- कलेक्टर सौरभ कुमार के निर्देश पर एडीएम आर ए कुरुवंशी ने आज साप्ताहिक जनदर्शन में जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याएं सुनी। जनदर्शन में राशन कार्ड, श्रम कार्ड, पेंशन, आवास सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर सैकड़ों आवेदन प्राप्त हुए। जिस पर आवश्यक जांच के बाद निराकरण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया।
जनदर्शन में आज ब्लाक मस्तूरी के ग्राम पंचायत नवागांव के किसानों ने आवेदन देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल उपसंभाग सीपत के अंतर्गत हो रहे विद्युत कटौती के कारण खेतों में लगे पंप के माध्यम से पर्याप्त सिंचाई नहीं हो पा रही है। इस समस्या से कौड़िया, नवागांव, मुड़पार एवं दर्राभाठा के कई किसान प्रभावित हो रहे हैं। किसानों की समस्या के त्वरित निराकरण के लिए कार्यपालन अभियंता विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया। कोटा ब्लाक के ग्राम पंचायत भैंसाझार के आश्रित ग्राम बछालीखुर्द के किसानों ने बताया कि अरपा नदी पर वृहद परियोजना अरपा बैराज भैंसाझार से किसानों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल रहा है। इसलिए किसानों ने उद्धवन सिंचाई निर्माण की मांग की। उनकी मांग पर आवश्यक कार्यवाही के लिए सिंचाई विभाग को निर्देश दिया गया। मस्तूरी ब्लाक के ग्राम पंचायत अमलडीहा की सरपंच राजकुमारी चौहान ने बताया कि गांव के स्कूल में केवल एक ही शिक्षक है और 225 बच्चें हैं।
शिक्षकों की कमी के कारण पढ़ाई प्रभावित हो रही है। उन्होंने स्कूल के लिए शिक्षक दिलाने की मांग की। गांव डिंडोल के ग्रामीणों ने गांव में प्रधानमंत्री नल जल योजना का कार्य दस माह से अधिक समय से चल रहा है और अभी तक कार्य अधुरा है। अधुरे निर्माण कार्य से बरसात में ग्रामवासियों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने इन समस्याओं को देखते हुए और पानी की समस्या को दूर करने के लिए शीघ्र कार्य पूर्ण कराने का आग्रह किया। इस पर कार्यवाही के लिए कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को निर्देश दिया गया। ग्राम सकरी के सारधा ने अरपा भैंसाझार परियोजना के मुख्य नहर निर्माण के लिए बिना सूचना के नहर निर्माण बनाये जाने की शिकायत करते हुए शीघ्र मुआवजा राशि दिलाने की मांग की। उनकी समस्या के निराकरण के लिए एसडीएम कोटा को निर्देशित किया गया।