छत्तीसगढ़

संजय और वरुण हुए आप”के

*
*संजय और वरुण हुए आप”के!*
*आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवम पूर्व पार्षद संजय सिंह और मोदी आर्मी तथा भाजयुमो के नेता रहे वरुण जोशी ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली,इस दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी जी ने दोनों ही नेताओं को पार्टी की टोपी और गमछा पहना कर ससम्मान स्वागत किया,इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डॉ अग्रवाल जी,मेहरबान सिंह जी,संजीत विश्वकर्मा जी सहित कई अन्य पार्टी नेता भी मौजूद थे,ज्ञात हो की हाल ही में संजय सिंह जी ने कांग्रेस पार्टी की प्रथिमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया था और तब से अटकलें तेज हो गई थी की इतने वरिष्ठ नेता घर नहीं बैठने वाले और हुआ भी वही आज उन्होंने आम आदमी पार्टी से नाता जोड़ लिया,इस दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए संजय सिंह जी ने कहा कांग्रेस में वरिष्ठों को घर बैठाने की कवायद चल रही है एक तरफ राहुल गांधी जी भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं दूसरी ओर उन्हीं के स्थानीय दुर्ग विधायक कांग्रेस के लोगों से ही दूरी बना रहे हैं जो की दुर्भाग्य है,मैंने 35 वर्षों से पार्टी की सेवा की किंतु कुछ वर्षों से अवहेलना ही हो रही है जिससे मैं आहत था,दूसरी ओर भाजयुमो और मोदी आर्मी के नेता वरुण जोशी ने कहा अब स्थानीय स्तर पर भाजपा का अर्थ बंगले से जुड़कर पैरों में रहे पार्टी बन के रह गई है,कार्यकर्ता यदि किसी बंगले से जुड़े रहेगा तो ही सम्मान मिलेगा चाहे वो संगठन की बागडोर सरोज पांडेय संभाल रही हों या विजय बघेल,जमीनी स्तर के कार्यकर्ता सिर्फ हासिये पर ही हैं,और जिस तरह से हमनें मोदी जी को भ्रष्टाचार का विरोधी माना उलट वे स्वयं विपक्षी दलों के सारे भ्रष्टाचारियों को भाजपा में लाने में कोई कोताही नहीं बरत रहे हैं,देश के प्रधानमंत्री के लिए मणिपुर हिंसा से अधिक महत्व चुनावी राज्यों में नज़र आ रहा है,यही कारण रहा है की हमारा मोह भाजपा से भंग हो गया,प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी जी ने कहा बहुत सारे भाजपा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी चुनाव से पूर्व ही आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने वाले हैं!*

Related Articles

Back to top button