ठेकेदारों की आपसी मतभेद के कारण शवों का नहीं हो रहा है पोस्टमार्टम, परिजन परेशान – प्रकाशपुंज पांडेय

ठेकेदारों की आपसी मतभेद के कारण शवों का नहीं हो रहा है पोस्टमार्टम, परिजन परेशान – प्रकाशपुंज पांडेय
सब्ज संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ रायपुर- प्रकाशपुन्ज पाण्डेय ने एक अहम मुद्दे की ओर मीडिया के माध्यम से प्रशासन का ध्यान आकर्षण करते हुए बताया है कि छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल डॉ भीम राव अंबेडकर अस्पताल (मेकाहारा) में सुबह से ही ठेकेदारों की आपसी मतभेद के कारण हड़ताल चल रही है जिसके कारण शवों का पोस्टमार्टम नहीं हो पा रहा है जिस कारण कई लोग और उनके परिजन हलाकान हुए जा रहे हैं लेकिन अब तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।
प्रकाशपुन्ज पाण्डेय ने प्रशासन से अपील की है कि इस विषय को संज्ञान में लेते हुए जल्द से जल्द कार्रवाई करे। साथ ही मेकाहारा प्रबंधन इस अहम विषय पर त्वरित कार्रवाई करते हुए हड़ताल खत्म करवाए ताकि दुर्घटना में मारे गए लोगों के शवों का पोस्टमार्टम हो पाए और मृतकों के शव उनके परिजनों को दिया जा सके।
प्रकाशपुन्ज पाण्डेय,
रायपुर, छत्तीसगढ़
7987394898, 9111777044
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9993199117/9425569117