छत्तीसगढ़

पूर्व माध्यमिक शाला बिलाडी़ तिल्दा-नेवरा जिला रायपुर छत्तीसगढ़ में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया

 तिल्दा रायपुर

संजू यदु रिपोर्टर

आज दिनांक 26/06/2023को पूर्व माध्यमिक शाला बिलाडी़ तिल्दा-नेवरा जिला रायपुर छत्तीसगढ़ में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया जिसमें नव शाला प्रवशी,,बालक एंव बालिकाओं को,,, शाला गणवेश, पुस्तक,, सहित शाला अनुशासन सहित नियमित स्कूल आने हेतु मिठाई खिलाकर मानाया गया जिसमें शाला परिवार, से प्राधान पाठक साहु सर, सरपंच प्रतिनिधि श्रवण यदु, स्कूल के शिक्षिकाओं सहित,संजु यदु, निर्जला पाटिल और एस एम सी सदस्यों ने भाग लेकर शाला प्रवेश उत्सव मनाया जिसमें हमारे नव प्रवेशी बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। तथा अनुशासित ढंग से शिक्षा ग्रहण हेतु संकल्प लिया।
सविनय
रोहित कुमार पाटिल
उपाध्यक्ष
शाला प्रबंधन समिति पूर्व माध्यमिक शाला बिलाडी़ तिल्दा-नेवरा जिला रायपुर छत्तीसगढ़

Related Articles

Back to top button