खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईबिलासपुरराजनीतिकरायपुर

2 जुलाई को बिलासपुर में होने वाली आप पार्ट्री की महारैली में शामिल होंगे दुर्ग के कार्यकर्ता

अरविंद केजरीवाल एवं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी रहेंगे महारैली शामिल

दुर्ग / दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से संजीत विश्वकर्मा के नेतृत्व में 2 जुलाई को बिलासपुर में होने वाली महारैली को लेकर बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रत्येक बस के पीओसी और सभी ब्लॉक अध्यक्ष सर्कल इंचार्ज वार्ड अध्यक्ष को महारैली में जाने वाले लोगों की सुविधाओं को ध्यान देने हेतु प्रशिक्षण दिया गया, केंद्र सरकार की मनमानी के विरोध में बिलासपुर में आम आदमी पार्ट्री के द्वारा महारैली निकाली जा रही है जिसमें आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल एवं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी शामिल रहेंगे, संजीत विश्वकर्मा ने जानकारी देते बताया कि इस महारैली में एक लाख से अधिक लोगो के पहुंचने की संभावना है, साथ ही छत्तीसगढ़ के प्रदेश वासियों से अपील की है कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के इस महारैली में शामिल होने के लिए बिलासपुर जरूर पहुंचे |

इस मीटिंग में आम आदमी पार्टी के जिला सचिव संजीत विश्वकर्मा,  ब्लॉक अध्यक्ष बबलू कुर्रे, अन्य ब्लॉक अध्यक्ष, वार्ड प्रभारी,  सक्रिय कार्यकर्ता असलम खान, श्रीमती तांडी, अशोक चंद्राकर, राजेन्द्र देशमुख ,भारती साहू, रवि देशलहरे, भागीरथी बंजारे, मोहसिन अहमद,  संतोष नाग, ओमप्रकाश धीवर ,एवम अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button