छत्तीसगढ़

अंतर्राष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत अमेरी फाटक व चांपा में स्थित विभिन्न फाटकों पर सुरक्षित ढंग से फाटक पार करने का दिया गया परामर्श। बिलासपुर स्टेशन में नुक्कड़ नाटक तथा रैली के माध्यम से यात्रियों को दी गई संरक्षा संबंधी जानकारी

अंतर्राष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत अमेरी फाटक व चांपा में स्थित विभिन्न फाटकों पर सुरक्षित ढंग से फाटक पार करने का दिया गया परामर्श। बिलासपुर स्टेशन में नुक्कड़ नाटक तथा रैली के माध्यम से यात्रियों को दी गई संरक्षा संबंधी जानकारी |

 

 

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
बिलासपुर :- अंतर्राष्ट्रीय समपार (फाटक) जागरुकता दिवस के अवसर पर सड़क उपयोगकर्ताओं में सुरक्षित समपार फाटक पार करने के दौरान ली जाने वाली सावधानियों एवं नियमों के प्रति जागरूकता लाने मंडल संरक्षा संगठन, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर व्दारा दिनांक 10 जून 2023 से 16 जून 2023 तक अंतराष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत 07 दिनों का विशेष संरक्षा अभियान चलाया जा रहा है |
इस अभियान के तहत आज संरक्षा सलाहकारों तथा नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवकों, स्काउट गाइड व विभिन्न विभागों के पर्यवेक्षकों द्वारा अमेरी फाटक व चांपा में स्थित विभिन्न फाटकों में पाम्पलेट बाँटकर तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यात्रियों को सुरक्षित फाटक पार करने के बारे में समझाएं दी गई | इस दौरान वहाँ से गुजरने वाले राहगीरों व वाहन चालकों को फाटक पार करने में बरती जाने वाली सावधानियों के साथ अपने जान-माल की रक्षा एवं रेलवे की सुरक्षा से संबन्धित जानकारी दी गई | साथ ही समपार फाटक पार करते समय गाडी को धीमा चलाने, सिग्नल हरा होने पर ही आगे बढने, फाटक बंद हो तो खुलने का इंतजार करने तथा फाटक पार करते समय मोबाइल का प्रयोग नहीं करने का परामर्श दिया गया |
इसके साथ ही बिलासपुर रेलवे स्टेशन में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समपार फाटकों में होने वाली घटनाओं की जीवंत प्रस्तुति देकर यात्रियों को समपार फाटक पार करने की सुरक्षात्मक जानकारी दी गई| स्टेशन परिसर में स्काउट गाइड द्वारा रैली निकालकर पाम्पलेट बांटे गए तथा यात्रियों को स्लोगन व चर्चा के माध्यम से समपार फाटक पार करने के दौरान ली जाने वाली सावधानियों से अवगत कराते हुये उनसे सहयोग की अपील की गई | साथ ही उनसे आग्रह किया गया कि रेल पर सेल्फी नहीं लें, चलती ट्रेन में चढ़ने या उतरने की कोशिश न करें, एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म में जाने के लिए हमेशा फुट ओव्हरब्रिज का उपयोग करें |

Related Articles

Back to top button