छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात कार्यक्रम की तैयारियों का कलेक्टर ने लिया जायजा।

मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात कार्यक्रम की तैयारियों का कलेक्टर ने लिया जायजा।

 

 

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
बिलासपुर- मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का जिले के मस्तूरी, बेलतरा, बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र में भेंट मुलाकात कार्यक्रम प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री के आगमन के लिए की जा रही तैयारियों का कलेक्टर श्री सौरभ कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह ने आज जायजा लिया। गौरतलब है कि 11 मई को मस्तूरी विधानसभा में, 12 मई को बेलतरा विधानसभा में और 13 मई को बिलासपुर विधानसभा में मुख्यमंत्री का भेंट मुलाकात कार्यक्रम प्रस्तावित है। कलेक्टर ने मस्तूरी के सीपत, बेलटुकरी, बेलतरा विधानसभा में ग्राम अकलतरी में हेलीपेड, रीपा और भेंट मुलाकात के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। कलेक्टर ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान पंडाल, मंच, पेयजल, पार्किंग स्थल, सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में जरूरी निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अजय अग्रवाल, बिलासपुर एसडीएम श्री श्रीकांत वर्मा, मस्तूरी एसडीएम श्री महेश शर्मा सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button