स्वतंत्रता दिवस पर कबीरधाम जिले के 67 कोरोना वॉरियर्स हुए सम्मानितस्वतंत्रता दिवस पर कबीरधाम जिले के 67 कोरोना वॉरियर्स हुए सम्मानितAmendment in the date of dry day fixed on the occasion of Muharam festival Amendment in the date of dry day fixed on the occasion of Muharam festival

स्वतंत्रता दिवस पर कबीरधाम जिले के 67 कोरोना वॉरियर्स हुए सम्मानित
कवर्धा, 17 अगस्त 2021। छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री श्री टी.एस. सिंह देव के द्वारा राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2021 के अवसर पर कोविड-19 महामारी के दौरान उत्कृष्ठ कार्य करने वाले जिले के 67 कोरोना वॉरियर्स अधिकारियों व कर्मचारियों को पी.जी.कॉलेज मैदान में आयोजित समारोह में प्रशस्ति-पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर, कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग विशेष रूप से उपस्थित थे।
सम्मानित होने वाले कर्मचारियों में स्वास्थ्य विभाग के डॉ.सजंय खरसन बी.एम.ओ के द्वारा कोरोना संक्रमण रोकथाम, कोविड वैक्सिनेशन व अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रम में विशेष भागीदारी, डॉ.स्वप्निल तिवारी चिकित्सा अधिकारी के द्वारा कोविड महामारी मे डीसीएच में सराहनीय योगदान, डॉॅ ममता ठाकुर, आयुष मेडिकल ऑफिसर के द्वारा कोविड महामारी मे होम आईसोलेशन में सराहनीय कार्य, डॉ.स्वप्निल साधू डेंटन सर्जन के द्वारा 500़ डेंटल प्रोसिजर, डॉ.सुनिति जेम्स दन्त चिकित्सा अधिकारी के द्वारा कोविड महामारी मे होम आईसोलेशन में सराहनीय कार्य, श्री जेम्स जॉन एस.टी.एल.एस के द्वारा टीबी कार्यक्रम में विशेष योगदान श्री राधवेन्द्र पाटिला कांउसलर पुरूष एवं महिला नसबंदी कार्यक्रम में विशेष योगदान, श्रीमती सुभद्रा चन्द्राकर सेक्टर सुपरवाईजर के द्वारा कोविड टीकाकरण में सक्रिय भागीदारी व उत्कृष्ट प्रदर्शन, श्री सुंदर लाल कौशिक के द्वारा आर.एच.ओ पुरूष पुरूष नसबंदी व टीकाकरण कार्यक्रम मे सक्रिय भागीदारी, श्री भुनेश्वरी दास प्राचार्या शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय के द्वारा कोविड महामारी व कोविड टीकाकरण में विशेष योगदान, श्री शशिकांत शर्मा लैब सुपरवाईजर के द्वारा ट्रूनॉट लैब में जांच कार्य व व्यवस्था में उत्कृष्ट कार्य किया गया, श्री कोमल साहू एम.एल.टी के द्वारा कोविड जांच में सराहनीय कार्य किया गया, श्री थानू साहू स्टॉफ नर्स के द्वारा कोविड 19 के मरीजों के उपचार में सराहनीय कार्य, श्री यशवंत मानिकपुरी डाटा एंट्री ऑपरेटर के द्वारा कोविड 19 महामारी में विशेष योगदान, डां. विवेक चन्द्रवंशी नोडल, डीसीएच कवर्धा के द्वारा कोविड-19 उपचार व महामारी में उत्कृष्ठ कार्य, श्री विनोद धुर्वे शव वाहन चालक के द्वारा कोविड-19 महामारी के दौरान उत्कृष्ठ कार्य किया गया, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, स.लोहारा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना अंतर्गत उत्कृष्ट योगदान। सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में रूप जीवन हास्पिटल कवर्धा के द्वारा कोरोना मरीजों का निःशुल्क ईलाज, अन्नपूर्णा सेवा समिति के द्वारा कोविड 19 संक्रमण के दौरान लाकडाउन अवधि में जरूरतमंदां को भोजना व्यवस्था, ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा कोरोना काल के दौरान कोरोना से मृत लोगों को कब्रिस्तान या मुक्तिधाम तक पहुंचाना व कफन दफन मुखाग्नि में सहयोग, जंक्शन ग्रुप के द्वारा मरीजो के लिये ऑक्सीजन फ्लो मशीन ऑक्सी मीटर व्यवस्था, जप जप सेवा समिति के द्वारा कोविड 19 संक्रमण के दौरान लाकडाउन अवधि में जरूरतमंदां को भोजना व्यवस्था, सिख समाज के द्वारा शव के लिये मुफ्त में मुक्तांजली वाहन उपलब्ध कराने, सतनाम सेवा समिति कवर्धा कोविड 19 संक्रमण के दौरान लाकडाउन अवधि में जरूरतमंदां को भोजना व्यवस्था , नवजिवन रक्तदान समिति के द्वारा मरीजो के लिये दवाई वाहन की व्यवस्था कराने, श्री मोहित माहेश्वरी के द्वारा कोरोना संक्रमण के दौरान सराहनीय कार्य, श्री राजेश माखीजानी के द्वारा कोरोना संक्रमण के दौरान सराहनीय कार्य किया गया।
इसी तरह अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) के श्री प्रकाश सिंह ठाकुर नायब तहसीलदार कवर्धा, श्री मोरध्वज साहू, नायब तहसीलदार कवर्धा श्री उपेन्द्र किण्डों नायब तहसीलदार स.लोहारा, श्री के.आर. वासनिक नायब तहसीलदार स.लोहारा, श्रीमती शशि नर्मदा नायब तहसीलदार बोड़ला, श्री मनोज रावटे नायब तहसीलदार बोड़ला, श्री प्रकाश यादव नायब तहसीलदार पण्डरिया, श्री शिवनंदन साकेत नायब तहसीलदार पण्डरिया और जिला पंचायत कबीरधाम के श्री पन्नालाल धु्रव मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत कवर्धा, श्री केशवराम वर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत बोड़ला, श्री नवीनदत्त भट्ट मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत पण्डरिया, श्री नरेन्द्र कुमार शर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत स.लोहारा के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया।
नगर पालिका एवं नगर पंचायत के श्री विरेन्द्र कुमार नवघरे उप अभियंता, श्री संतोष कुमार वानखेड़े राजस्व उप निरीक्षक, श्री गोविन्द साहू ऑटो चालक, श्री विनित श्रीवास्तव प्लेसमेंट कर्मचारी, श्री राकेश यादव प्लेसमेंट कर्मचारी, श्री बालक दास प्लेसमेंट कर्मचारी, श्री देवेन्द्र कुमार साहू, वाहन चालक और श्री कमलेश यादव प्लेसमेंट कर्मचारी के द्वारा कोविड-19 अंतर्गत विशेष योगदान किया गया।
पुलिस विभाग के श्री रामकिशन मरकाम, उप निरीक्षक थाना कुकदूर, सतीश चंद्रवंशी, प्रधान आरक्षक चौकी दशरंगपुर, आरक्षक श्री अनिल चंद्रवंशी, थाना कवर्धा, श्री ओंकार राजपूत थाना कवर्धा, जेठू साहू, थाना पंडरिया, दिनेश धुर्वे, थाना कुकदूर, दिलीप लहरे, यातायात शाखा, सुरेन्द्र नेताम, थाना रेंगाखार, युगल किषोर वर्मा, थाना पिपरिया, मिथुन नाथ योगी थाना पिपरिया, कीर्ति वर्मा, थाना स.लोहारा, अजय मरकाम थाना चिल्पी, मनोज धुर्वे, थाना चिल्पी, संजू झारिया, थाना तरेगांव, रामेन्द्र साहू, थाना सिंघनपुरी, अरूण बघेल, थाना कुण्डा, दिनेश पटेल, रक्षितकेन्द्र , आशीष चंद्रवंशी, महिला सेल और श्रीमती मोंगरा सोनवानी, रक्षितकेन्द्र के द्वारा कोविड-19 महामारी के दौरान उत्कृष्ठ कार्य किया गया।
इसी तरह लॉकडाउन अवधि में कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा के भ्रमण के दौरान फोटो पत्रकारिता के माध्यम से कवरेज करने में योगदान करने वाले फोटो ग्राफर (अनुबंधित) श्री हेमलाल साहू को प्रशस्तिपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा साहू, श्री नीलकंठ चंद्रवंशी, नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि शर्मा, क्रेडा के सदस्य श्री कन्हैया अग्रवाल, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री जमील खान, जनपद उपाध्यक्ष श्री विरेन्द्र साहू, श्री कलीम खान, पार्षद श्री मोहित महेश्वरी, श्री अशोक सिंह, श्री प्रमोद लुनिया, श्री चुनवा खान, श्री सुनील साहू, श्री आकाश केशरवानी, श्री मैक्लेश्वरराज सिंह, श्री सुधीर केशरवानी, श्री मुकंद माधव कश्यप, श्री लेखा राजपुत, श्री प्रशांत परिहार सहित जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारीगण जिला पंचायत सीईओ श्री विजय दयाराम के, वनमंडलाधिकारी श्री दिलराज प्रभाकर, संयुक्त कलेक्टर श्री इंद्रजीत बर्मन, डिप्टी कलेक्टर श्री संदीप ठाकुर, श्री अनिल सिदार, एसडीएम श्री विनय सोनी, श्रीमती रेखा चंद्रा एवं मीडिया प्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिक विशेष रूप से उपस्थ्ति थे