छत्तीसगढ़

बिरनपुर की घटना के बाद थाना साजा में पंजीबद्ध अपराधों का विवरण।

बिरनपुर की घटना के बाद थाना साजा में पंजीबद्ध अपराधों का विवरण।

 

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर बेमेतरा
(1) घटना दिनांक 08.04.2023 को शाम 4:00 बजे के आसपास बीरनपुर के एक मकान के सामने 20-25 अज्ञात व्यक्ति आये और उनके घर को तोड़ फोड़ कर आंगन में खड़े टाटा एस गोल्ड क्रमांक सीजी- 25 -2420 को आग लगा दिए एवं तोड़फोड़ करने से लगभग 3 लाख का नुकसान हो जाने से अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध दिनांक 10.04.2023 को थाना साजा में अपराध क्रमांक 89/2023 धारा 294, 506, 435, 451, 427, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर जाँच की जा रही है।

(2) घटना दिनांक 10.04.2023 के दोपहर 5:00 से 5:30 बजे करीबन ग्राम बिरनपुर नाला किनारे चोरभट्टी मार्ग स्थित एक मकान में आग लगने से मकान का पूरा मलमा काड , बल्ली ,म्यार दरवाजा जलकर राख हो गया एवं कमरे के अंदर में रखे समान सिलाई मशीन , स्टोर , पलंग स्प्रिंकलर नोजल ,धान उड़वाने का पंखा जलकर नुकसान हो जाने के संबंध में 11.04.2023 को थाना साजा में अपराध क्रमांक 90/2023 धारा 436, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर जांच की जा रही है।

(3) घटना दिनांक 10.04.2023 के दोपहर 2:00 से 2:30 बजे करीबन ग्राम बिरनपुर नहर किनारे स्थित एक मकान में आग लगने से पूरा मकान जल गया और मकान अंदर रखे गैस सिलेंडर जलने से ब्लास्ट हो गया की आग लगने से मकान जलकर राख हो गया एवं कमरे में रखे समान सिलाई मशीन, बर्तन, साइकल एवं घरेलू उपयोगी सामान जलकर नुकसान हो जाने के संबंध में दिनांक 11.04.2023 को थाना साजा में अपराध क्रमांक 91/2023 धारा 436, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर जांच की जा रही है।

(4) घटना दिनाक 11.04.2023 ग्राम बिरनपुर मुरुम खदान में दो व्यक्ति का शव पड़ा है की सुचना पर तत्काल साजा पुलिस मौके पर जाकर शव को लेकर जिला अस्पताल आए। मृतकों की पहचान ग्राम बिरनपुर शक्तिघाट निवासी रहीम उर्फ मन्नू पिता उम्मद मोह. एवं उसका लड़का ईदुल मोह. के रूप में हुई । अज्ञात व्यक्ति द्वारा दोनों मृतक को मारकर हत्या कर दिया है कि सूचना पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध दिनांक 11.04.2023 को थाना साजा में अपराध क्रमांक 92/2023 धारा 302 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर जांच की जा रही है।

(5) अपराध क्रमांक 87/23 धारा 147, 148, 149, 336,307,302,120 बी ।
दिनांक 08/04/23 को लगभग 13/30 बजे आरोपियों द्वारा भुनेश्वर साहू को मारपीट कर हत्या कर दिए । प्रकरण में 11 आरोपी गिरफतार हैं ।
(6) अपराध क्रमांक 88/23 धारा 186,353,336,307
दिनांक 08/04/23 को लगभग 13/10 बजे अज्ञात आरोपियों द्वारा पुलिस के शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए हत्या करने की नियत से उप निरीक्षक बी आर ठाकुर के सिर पर ईंट फेंककर गंभीर चोट पहुंचाए हैं ।

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर बेमेतरा नवागढ़ नांदघाट छत्तीसगढ़ 9098647395

Related Articles

Back to top button