Uncategorized

Hooliganism of Railway Police: ट्रेन में रेलवे पुलिस की गुंडागर्दी, ट्रेन में एसी खराब होने की शिकायत करने पर RPF ने यात्री के साथ की मारपीट, वीडियो हुआ वायरल

बनारस: Hooliganism of Railway Police in Train उत्तर प्रदेश से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां यहां बनारस से मथुरा जाने वाली ट्रेन 13237 से एक अतंत पांडे नाम का व्यक्ति सफर कर रहा था। उन्होंने रात 8ः40 बजे के डीआरएम सचिंद्र मोहन शर्मा के इंटरनेट मीडिया अकाउंट पर शिकायत दर्ज कराई कि बोगी में एसी कूलिंग ठप है।

Read More: Today weather update: आज से दो दिनों तक फिर होगी बारिश, मौसम विभाग ने कई स्थानों के लिए जारी किया अलर्ट 

Hooliganism of Railway Police in Train उनकी शिकायत पर रेलवे ने कोई कार्रवाई नहीं की तो नाराज पैसेंजर ने चेन पुलिंग कर दी। जिस पर आरपीएफ जवानों ने उसे बोगी के अंदर घसीटा। कोच से उतारकर उसके साथ पिटाई की। आरपीएफ जवानों ने यात्री को कोच से घसीटकर बोगी से नीचे उतार दिया। इसके बाद पिटाई करके हुए आरपीएफ कार्यालय तक ले गए।

Read More: PAK Connection in Ordnance Factory Blast Case : जबलपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट मामले में पाकिस्तान कनेक्शन..! सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट वायरल, बड़ी साजिश की आशंका 

यात्री के अनुसार समस्या का समाधान कराने के बजाय आरपीएफ कर्मियों ने गुंडई दिखाई। उनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया। उन्हें रेलवे कोर्ट में पेश किया गया। यहां से उन्हें जमानत मिली। वहीं आरपीएफ ने कहा है कि यात्री द्वारा चेन पुलिंग की गई थी। चेन पुलिंग करना अपराध की श्रेणी में आता है। लगातार कई बार चेन पुलिंग की गई तो इस वजह से आरोपी यात्री पर केस दर्ज करवाया गया है।

Read More: Benefits of Almonds: रोम-रोम में जान डाल देता है ये ड्राई फ्रूट्स, किनको खाना चाहिए? जानें 

चेन पुलिंग करना अपराध

आपको बता दें कि ट्रेन का चैन पुलिंग करना अपराध की श्रेणी में आता है। ऐसा करने पर आर्थिक दंड के साथ-साथ जेल भी जाना पड़ सकता है। इसके कारण आपको सरकारी नौकरी तक कभी न मिलने की सजा भी हो सकती है।

शिकायत मत करना वरना पीटे जाओगे

बनारस से मथुरा ट्रेन नम्बर 13237 में अनंत पांडे AC का टिकट लेकर सफर करते है।

ट्रेन में AC नहीं चलता है तो अनंत पांडे DRM लखनऊ से शिकायत करते हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है, लिहाजा अनंत चेन पुलिंग कर देते हैं।

अब यह बात रेलवे पुलिस को बुरी लग… pic.twitter.com/m4n91Dt7wU

— Kavish Aziz (@azizkavish) October 27, 2024

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button