डॉ. रौनक कलवानी अपोलो अस्पताल में देंगे अपनी सेवाएं। विजय दुसेजा।

डॉ. रौनक कलवानी अपोलो अस्पताल में देंगे अपनी सेवाएं। विजय दुसेजा।
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय डा.दयाराम कलवानी के पौत्र एवं सुप्रसिद्ध, प्रतिष्ठित, समाजसेवी चकरभाटा के चिकित्सक डा.रमेश कलवानी के सुपुत्र डा.रौनक कलवानी प्रदेश की सुप्रसिद्ध अपोलो चिकित्सालय बिलासपुर में अपनी सेवाएं देंगे।
ज्ञात हो कि इन्होंने देश की सुप्रसिद्ध टाटा मेमोरियल चिकित्सालय मुंबई से अपनी चिकित्सकीय शिक्षा ग्रहण की एम.बी. बी.एस. एम.एस.एम.सी.एच.डिग्री प्राप्त डा.कलवानी ने 4 साल का संपूर्ण प्रशिक्षण प्राप्त कर वापस अपनी कर्मभूमि, जन्मभूमि में आकर अपनी सेवाएं देने की इच्छा जाहिर की।
ये बताना लाजिमी होगा कि विगत दिवस दो जटिल ऑपरेशन कर इन्होंने अपने शैक्षणिक योग्यता की मिसाल पेश की जिससे हमारा समाज गौरवान्वित हुआ है।
डा.कलवानी के अपोलो चिकित्सालय मैं दी गई सेवाओं से नगर एवं प्रदेश की जनता को विशेष लाभ मिलेगा एवं अपने परिवार, समाज व जन्मभूमि का नाम रोशन करेगा।
नगर का सिंधी समाज उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।