पंचायत सचिवों ने धरना स्थल पर किया -कार्य सिद्धि यज्ञ हवन का आयोजन। तखतपुर ब्लॉक अध्यक्ष रामलाल सिंगरौल।
पंचायत सचिवों ने धरना स्थल पर किया -कार्य सिद्धि यज्ञ हवन का आयोजन। तखतपुर ब्लॉक अध्यक्ष रामलाल सिंगरौल।
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
बिलासपुर/तखतपुर
प्रांतीय इकाई रायपुर के निर्देशानुसार हड़ताल के 14वे दिन प्रदेश के पूरे 146 विकासखंडों में धरना स्थल पर शासकीयकरण की मांग की पूर्ति हेतु दुर्गा अष्टमी तिथि के पावन अवसर पर कार्य सिद्धि यज्ञ हवन आयोजन के परिपालन में ब्लॉक इकाई तखतपुर में धरना स्थल पर पुरोहित दिनेश कुमार तिवारी के पुरोहित्य में यजमान सचिव अक्षय कुमार श्रीवास – श्रीमति गीता देवी श्रीवास एवं मुकेश कुमार वर्मा- श्रीमति पार्वती वर्मा के यजमानी में व ब्लॉक तखतपुर के 114 पंचायत सचिवों की उपस्थिति में भव्य रूप से कार्य सिद्धि यज्ञ हवन आयोजन किया गया।
पंचायत सचिव 28वर्षों से कार्यरत होकर भी शासकीय करण से वंचित रहे ऐसे अकेले शोषित, पीड़ित कर्मचारी संघ हैं। जो कि 29 विभिन्न विभागों के 200 प्रकार के कार्यों के सूत्रधार है।
अतः दुर्गा अष्टमी के दिन धरना स्थल में कार्य सिद्धि यज्ञ हवन आयोजन कर मां दुर्गा शक्ति से प्रार्थना किए कि माता मुख्यमंत्री को प्रेरणा प्रदान करें कि वे हमारे शासकीय करण की मांग को सहानुभुति पूर्वक पूर्ण करे ताकि पंचायत सचिव भी अन्य कर्मचारियों की तरह सम्मान पूर्वक पेंशन, चिकित्सा सुविधाओं व अन्य का लाभ प्राप्त कर सके।
इस अवसर पर धरना स्थल में श्री रामलाल सिंगरौल, कृष्ण कुमार कौशिक,सालिक सिंगौरे, त्रिभुवन मेहर, जगनमोहन बघेल, दिलीप कुमार पात्र, टाइम लाल कौशिक, शंकर लाल सिंगरौल, सुरेश कुमार मिश्रा, रमेश कुमार पटेल, धर्मेंद्र कुमार पटेल, सतीश कुमार अनंत, बली राम नेताम, अशोक कौशिक,राधे लाल चतुर्वेदी, ईश्वर प्रसाद कौशिक, उमेश कुमार जायसवाल, तेज राम कैवर्ट, जितेन्द्र कुमार साहू, विक्रम मरकाम, लालजी कौशिक, भूलाऊ राम धुरी, दिनेश कुमार कौशिक, नरेश कुमार सूर्यवंशी, परस राम मरावी, शुभा साहू, मनिता कश्यप, साधना कश्यप, चित्रेखा कौशिक, राम प्रसाद कौशिक, संतोषी लहरे, सुलक्ष्ना बंजारे, रुकसाना खान, ओमप्रकाश श्रीवास, भूपेन्द्र कुमार साहू, अनुज राम सिंगरौल उपस्थित रहे।