छत्तीसगढ़

बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के विकास पुरुष विधायक धरमलाल कौशिक के अनुशंसा पर बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास एवं प्राधिकरण मद से ढाई करोड़ रुपये से अधिक राशि स्वीकृत की गई।

बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के विकास पुरुष विधायक धरमलाल कौशिक के अनुशंसा पर बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास एवं प्राधिकरण मद से ढाई करोड़ रुपये से अधिक राशि स्वीकृत की गई।

 

 

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
बिलासपुर/बिल्हा ब्लॉक –
बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के सभी पांचो विभिन्न ग्राम पंचायतों मे अनेक निर्माण कार्य जैसे सामुदायिक भवन , सीसी रोड, रंगमंच, विभिन्न पहुच मार्गों स्वीकृत किए गए ग्राम भाटापारा हथकेरा सीसी रोड निर्माण 2.60 लाख, ग्राम बिरकोनी सीसी रोड निर्माण 13 लाख, ग्राम बिदबिदा सीसी रोड निर्माण 13 लाख एवं सामुदायिक भवन 6.50 लाख, ग्राम परसिया सीसी रोड निर्माण 5.20 लाख, ग्राम मुण्डादेवरी सीसी रोड निर्माण 7.80 लाख, ग्राम डाकाचाका में सामुदायिक भवन हेतु 13 लाख, ग्राम तोरला मे सामुदायिक भवन हेतु 13 लाख, ग्राम ढोढापुर मे सीसी रोड 2.60 लाख, ग्राम सावां में सामुदायिक भवन एवं सीसी रोड निर्माण हेतु 9.10 लाख, ग्राम धरदेई में सीसी रोड निर्माण 2.60 लाख, ग्राम पकरिया में सामुदायिक भवन हेतु 13 लाख।
ग्राम झुलनाकला में सामुदायिक भवन 6.50 लाख, ग्राम रमतला में सामुदायिक भवन 6.50 लाख, ग्राम बावली मे रंगमंच 3 लाख, ग्राम धमनी में सामुदायिक भवन 6.50 लाख, ग्राम छिन्दभोग एवं खपरी मे सीसी रोड निर्माण 5.20 लाख, ग्राम पौसरी में सीसी रोड निर्माण 2.60 लाख, ग्राम सावतपुर में सामुदायिक भवन 6.50 लाख, ग्राम रोहराकला मे सामुदायिक भवन 6.50 लाख, ग्राम सिलदहा में सामुदायिक भवन 6.50 लाख, ग्राम चिरौटी में रंगमंच 4 लाख, ग्राम सकेत में सीसी रोड़ निर्माण 2.60 लाख , ग्राम खुटेरा में सामुदायिक भवन 10 लाख, ग्राम मोतिमपुर में सामुदायिक भवन 5 लाख, ग्राम चन्द्रखुरी में सामुदायिक भवन 5 लाख, ग्राम रमतला में सामुदायिक भवन 5 लाख, ग्राम पौसरी सीसी रोड निर्माण 15.60 लाख, ग्राम भोजपुरी 10.40 लाख, ग्राम पिरैया सीसी रोड निर्माण 7.80 लाख, ग्राम डोडकी सीसी रोड निर्माण, 7.80 लाख ग्राम कडार सीसी रोड निर्माण 15.60 लाख रुपये के लागत से ये सभी निर्माण कार्य कराए जाने है श्री कौशिक ने क्षेत्र वासियों को बधाई देते हुऐ कहा कि जल्द ही ये सभी निर्माण कार्य प्रारंभ किए जाएगे जिसका लाभ आप सभी ग्रामीण जनों को प्राप्त होगा।

Related Articles

Back to top button