शौर्य युवा संगठन को चौथी बार मिला राज्य स्तरीय पुरस्कार
*
शौर्य युवा संगठन को चौथी बार मिला राज्य स्तरीय पुरस्कार
राज्य का सर्वश्रेष्ठ युवा मंडल बना कोड़िया का शौर्य संगठन
नवाचारी प्रयासों से युवाओं को प्रेरित करता है शौर्य संगठन- नितिन शर्मा
उतई/दुर्ग: दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत आदर्श ग्राम कोड़िया के शौर्य युवा संगठन को छग राज्य के सर्वश्रेष्ठ युवा मंडल के रूप में रायपुर में सम्मानित किया गया।
शौर्य युवा संगठन के सचिव एवं मीडिया प्रभारी आदित्य भारद्वाज ने बताया रायपुर के धनेली स्थित श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में यूनिसेफ छग और नेहरू युवा केन्द्र संगठन छग युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में युवा गोठ कार्यक्रम के उद्घाटन एवं जलवायु, ऊर्जा और जल में युवा नेतृत्व पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में छग प्रदेश के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन के मार्गदर्शन में यूनिसेफ चीफ़ जॉब जकारिया, श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के कुलपति व कुलाधिपति, नेहरू युवा केन्द्र संगठन छग राज्य निदेशक श्रीकांत पाण्डेय ने शौर्य संगठन को राज्य स्तरीय श्रेष्ठ युवा मंडल पुरस्कार से सम्मानित किया।
शौर्य संगठन पिछले लगभग 12 वर्षों से सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय होकर लगातार समाज के विकास एवं उत्थान के लिए कार्य कर रही है। अप्रेल 2021 से मार्च 2022 तक संगठन द्वारा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आमंत्रित प्रारूप में 8मुख्य बिंदुओं पर किये कार्यों जानकारी भेजी गई थी। जिसमें स्वच्छता, स्वास्थ्य, पर्यावरण, खेल, साहसिक कार्यक्रम, महिला सशक्तिकरण, प्रशिक्षण, शिविर, स्वरोजगार, व्यवसायिक कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सोशल एसेस्ट्स निर्माण, सामाजिक मुद्रीकरण, दिवस सप्ताह आयोजन सहित अन्य सामाजिक कार्यों की विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत की गई थी। इन्हीं बिंदुओं के आधार पर जिला एवं राज्य स्तर पर बने चयन समिति के निर्णय पर शौर्य संगठन को राज्य का सर्वश्रेष्ठ युवा मंडल बनने का गर्व प्राप्त हुआ। शौर्य संगठन को चौथी बार राज्य स्तर पर सम्मानित होने का अवसर प्राप्त हुआ है।
अध्यक्ष फलेंद्र पटेल ने हर्ष जाहिर करते हुए इस उपलब्धि को संगठन के पदाधिकारियों की दूरदृष्टिता व उत्कृष्ट रणिनीति, संरक्षकगणों के मार्गदर्शन एवं सदस्यों व सहयोगियों के कठिन परिश्रम का समन्वित परिणाम बताया। उन्होंने एनवाईके दुर्ग जिला युवा अधिकारी नितिन शर्मा, राज्य निदेशक श्रीकांत पांडेय, एपीए आरती मिश्रा, ग्राम सरपंच चंद्रभान सारथी, जनपद सदस्य राकेश हिरवानी, जिला पंचायत सदस्य योगिता चंद्राकर, संगठन के संरक्षक मलेश निषाद, उमेश साहू, खुमान भारद्वाज, संदीप यादव, लतखोर निषाद, गोवर्धन दीपक, दिनेश दीपक, कोड़िया हाई स्कूल प्राचार्य अनिल गुप्ता, मितानित, महिला चेतना पुलिस, आंगनवाडी कार्यकर्ता, स्कूल स्टॉफ व ग्रामवासियों सहित शौर्य युवा संगठन के पदाधिकारी, सदस्य एवं समस्त सहयोगियों को बधाई देते हुए आभार जताया।
एनवाईके दुर्ग जिला युवा अधिकारी नितिन शर्मा ने शौर्य संगठन को बधाई देते हुए कहा संगठन अपने नवाचारी प्रयासों के माध्यम से अपने साथ-साथ क्षेत्र के अन्य युवा मंडलों को प्रेरित करने का कार्य कर रही है। अपने नए शाखाओं के माध्यम से अन्य गांव के युवाओं को भी मुख्य धारा में लाने का सराहनीय प्रयास ही राज्य में अलग पहचान बनाई है। शौर्य संगठन एनवाईके के कार्यक्रमों को बेहतर तरीके से कार्यान्वित करने के साथ ग्रामीण युवाओं को राष्ट्र निर्माण की गतिविधियों में शामिल करने का प्रयास कर रही है।