अजब गजबछत्तीसगढ़धर्म

शक्तिपीठ बंजारी धाम व पर्यटन स्थल एक बार जरूर जाए

सबका संदेश भारत छत्तीसगढ़ रायपुर तिल्दा खपरी मढ़ी

रायपुर जिले के तिल्दा ब्लाक के अंतर्गत खपरी (मंड़ी) जो कि मेनरोड पर स्थित विशाल मन्दिर मा बंजारी शक्ति पीठ ट्रस्ट स्थित है।

रायपुर से करीब 50 km 

तिल्दा से खरोरा रोड़ पर 7 km की पक्की सड़क पर माता रानी के मंदिर में विशाल विशाल सभी देवी देवतावो का दर्शन दर्शकों को काफी लुभा रहा है।

मन्दिर प्रांगण में पूरे जिले का नाम सहित सचित्र दर्शाया गया है।

यहाँ पर श्रीकृष्ण जी के बाल स्वरूप का भी विशाल मूर्ति बनी हुई है।हनुमान जी व शिव जी की विशाल मूर्ति मनोरम है , लोहे की झूले भी है,व,सुंदर गार्डन भी है,साथ ही अभी अभी नए सुंदर तालाब व बाजू में पूरे सैर करने के लिये सुंदर चबूतरा बनाया गया है।जो देखने योग्य है।


सपरिवार यहाँ आकर पूरे दिन घुमा जा सकता है।यह स्थान धार्मिक के साथ 2 पारिवारिक मनोरंजक भी कहा जा सकता है।

मंदिर के विशाल गेट पर सुंदर परम् चक्र की कलाकृतियों से मन सेल्फी लेने को हो ही जाता है।


यहाँ पर पूरे नवरात्र में सभी के लिए निशुल्क भोजन की भी व्यस्था समिति ने कर रखी है।


वहां की समिति के अध्यक्ष भक्त श्री रवि तिवारी जी का हर प्रकार से सेवा व सहयोग में कोई कमी नही रहती ऐसा समिति के उपाध्यक्ष भक्त श्री रूपेंद्र कटारिया जी ने बताया व खुद भी रूपेंद्र जी ग्राम के प्रधान (सरपंच) है।

और माता के सेवा व्यवस्था में दिनभर समय देते है,साथ ही कोषाध्यक्ष भक्त श्री ठाकुर राम जी व सचिव गणेश यदु भी मन्दिर की सेवा में दिनरात लगे रहते है।भक्तो के लिए यहाँ प्रसाद स्वरूप मा के ज्योति कलश का तेल निःशुल्क वितरण हमेशा होता है जो दर्द बीमारी व जादू टोना के प्रभाव से मुक्ति दिलाता है।मन्दिर द्वारा कपड़े का बना थैली भी निषुल्क वितरण होता है।अन्य जानकारी हेतु 92292298888/9926752812/9926941441

खबरों व एजेंसी हेतु हमे फॉलो करें 9425569117/7000748813

मन्दिर दर्शन करे वीडियो से साभार (vp khute)

https://youtu.be/k-sDsL0oT5Y

Related Articles

Back to top button