गाँधी,शास्त्री जयंती पर खुर्सीपार शासकीय स्कूल में हुआ कार्यक्रम

भिलाई। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं वर्ष गांठ पर शा. हायर.सेकेंडरी स्कूल खुर्सीपार जोन 2 में पूर्व प्रधानमंत्री स्व.लाल बहादुर शास्त्री एवं महात्मा गांधी जी की जयंती के कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर स्कूल के छात्र छात्राओं के द्वारा गांधी जी के जीवन पर एवं सिंगल यूज प्लास्टिक पर एक निबन्ध आयोजित की गई। बच्चों के द्वारा स्कूल परिसर में गांधी एवं शास्त्री जी के जीवन पर आधारित गीत व भाषण प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम के मुख्यातिथि डी कामराजू अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी खुर्सीपार व अध्यक्षता शाला जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष मुरलीधर ने किया। विजयी छात्र छात्राओं को पारितोषक व प्रमाण पत्र वितरित किया गया तथा गांधी जी के 150 वीं जयंती के याद में बरगद का वृक्षारोपण किया गया ।इस अवसर पर स्कूल के समस्त स्टाफ व बच्चे उपस्तिथ थे।