छत्तीसगढ़

तखतपुर ब्लॉक ग्राम पंचायत विंध्यासर में नवधा रामायण आयोजित॥ श्रीराम कथा विध्यासर में 14/03/23 से 23/0323 तक॥ विधायक ठा०रश्मि आशिष सिंह के सहयोग से नवधा रामायण मंच और भवन निर्माण॥ भव्य कलश यात्रा के साथ अखण्ड नवधा रामायण का शुभारंभ॥

तखतपुर ब्लॉक ग्राम पंचायत विंध्यासर में नवधा रामायण आयोजित॥ श्रीराम कथा विध्यासर में 14/03/23 से 23/0323 तक॥ विधायक ठा०रश्मि आशिष सिंह के सहयोग से नवधा रामायण मंच और भवन निर्माण॥ भव्य कलश यात्रा के साथ अखण्ड नवधा रामायण का शुभारंभ॥

 

भूपेंद्र साहू.
ब्यूरो चीफ बिलासपुर.
तखतपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत विंध्यासर में अखण्ड नवधा रामायण आयोजित किया गया है॥
तखतपुर विधायक ठा०रश्मि आशिष सिंह के सहयोग से ग्राम पंचायत में श्रीराम कथा के लिए नवधा रामायण मंच और भवन निर्माण हो पाया है जिससे ग्रामवासियों में उत्साह व उमंग देखने को मिल रहा है और विधायक को धन्यवाद ज्ञापित कर रहे हैं॥
ग्रामवासियों में श्रीराम कथा अखण्ड नवधा रामायण के उ भारी उत्साह प्रेम देखने को मिल रही हैं॥
तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत विध्यासर में श्रीराम चरित मानस, अखण्ड नवधा रामायण का आयोजन किया गया है॥
पूर्व राज्य महिला आयोग अध्यक्ष हर्षिता पाण्डेय निमंत्रण स्वीकार कर दी सूचना पहुचेगी श्रीराम चरित्र मानस कथा का रसपान करने॥

Related Articles

Back to top button