छत्तीसगढ़

राज्य सरकार ने सूरज निर्मलकर को पिछड़ा वर्ग सलाहकार परिषद का सदस्य बनाया॥श्री निर्मलकर के नियुक्ति से पिछड़ा वर्ग समाज में हर्ष व्याप्त है। विजय साहू

राज्य सरकार ने सूरज निर्मलकर को पिछड़ा वर्ग सलाहकार परिषद का सदस्य बनाया॥श्री निर्मलकर के नियुक्ति से पिछड़ा वर्ग समाज में हर्ष व्याप्त है। विजय साहू॥

भूपेंद्र साहू.
ब्यूरो चीफ बिलासपुर.
बेलतरा- नेवसा
राज्य सरकार ने पिछड़ा वर्ग के हित में पिछड़ा वर्ग सलाहकार परिषद का गठन किया है जिसमें धोबी समाज के प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग नेता श्री सूरज निर्मलकर को सदस्य मनोनीत किया है। इस परिषद के अध्यक्ष मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल होंगे। निर्मलकर के नियुक्ति से पिछड़ा वर्ग समाज में हर्ष व्याप्त है। नियुक्ति का स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ पिछड़ा महासंघ के बृजेश साहू, ओबीसी श्याम मूरत कौशिक, क्रांति साहू, दिलीप कौशिक, कुमार राज कश्यप, नारायण पाली, बलदाऊ कौशिक, बलदाऊ साहू, हिंछाराम निर्मल कर, पवन निर्मल कर, मधु निर्मलकर, दिलीप कौशिक, जय प्रकाश सिंगरौल, अंबिका कौशिक, सालिक यादव, राजेश पटेल, पूजा प्रजापति प्रभा कौशिक, डा दीप्ति धुरंधर, गौरी शंकर कौशिक, कौशल चंद्राकर, प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रहास निर्मलकर, पार्षद उमा निर्मलकर, रजककार बोर्ड के सदस्य भुनेश्वर निर्मलकर, देवांगन समाज के अध्यक्ष चोवा राम देवांगन, संगठन के प्रवक्ता कुलेश्वर वर्मा, डॉ नरेश साहू, ओंकार सोनकर, धनीराम विश्वकर्मा, ओमप्रकाश मानिकपुरी, गणेश ध्रुव, सुरेश नेताम, विजय निर्मलकर, रामायण रजक, आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक आरडी रजक, नंद कुमार राकेश, गगन कुंभकार, कमलेश देवांगन, धनीराम महंत आदि शामिल है।

Related Articles

Back to top button