कुई कुकदूर महाविद्यालय की मांग को लेकर महाविद्यालय के सामने चक्का जाम किया गया

कुई कुकदूर महाविद्यालय की मांग को लेकर महाविद्यालय के सामने चक्का जाम किया गया जिसमे कुई कुकदूर महाविद्यालय भवन निर्माण हेतु शासन के द्वारा राशि जारी कर दिया गया है किंतु महाविद्यालय भवन
कार्य आज तक पर्यंत तक प्रारंभ नहीं किया गया है जिसको लेकर छात्र-छात्राओं के द्वारा विज्ञापन के माध्यम से लगातार शासन प्रशासन को अवगत कराया गया है जिसमें प्रशासन के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है महाविद्यालय भवन
निर्माण हेतु समस्त छात्र छात्राओं के द्वारा बजाक कुई कुकदुर महाविद्यालय के सामने मुख्य मार्ग मार्ग पर चक्का जाम कर एक दिवशीय धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें प्रमुख रुप से कुई कुकदुर महाविद्यालय छात्र नेता- राजेश पनरिया, शिवकुमार धुर्वे बिसेन धुर्वे, भगत राम, रामरहिस् यादव,,जितेंद्र राडेकर, सहोद्रा मॉठले, विनीता भगवती, कपुरा,
कृष्णा साहू राकेश चंद्राकर संदीप साहू समीर शर्मा मोनू की तरह से रुपेश रजक सोनू साहू दीपशंकर्, सनम वटिया, एवं समस्त छात्र छात्रा उपस्थित थे,